[ad_1]
Last Updated:
Saurabh Rajput Murder Case: सौरभ मर्डर केस में बड़ा अपडेट सामने आया है. हत्यारोपी मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला को पता चलेगा कि मेहनत क्या होती है. पति के पैसों पर अय्याशी करने वाली मुस्कान को अब सबक मिलेगा.

सौरभ के आरोपियों मुस्कान और साहिल को मिला काम.
हाइलाइट्स
- मुस्कान और साहिल को मुख्य जेल में शिफ्ट किया गया.
- अय्याशी करने वाली मुस्कान को मिलेगा सबक.
मेरठ: मेरठ के सनसनीखेज हत्याकांड से हर कोई वाकिफ है. यहां पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी. दोनों ने सौरभ की लाश के 15 टुकड़े किए और उन्हें एक ड्रम में भरकर सीमेंट में सील कर दिया था. फिलहाल दोनों आरोपी जेल में बंद हैं. अब इस मामले में नया अपडेट आया है. बताया जा रहा है कि नशेबाज मुस्कान और साहिल को मुख्य जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. इतना ही नहीं इन दोनों की हेकड़ी निकालने की भी तैयारी कर ली गी है. दरअसल, 10-11 दिन से जेल में बंद मुस्कान और साहिल को काम देने का फैसला ले लिया गया है. आइए जानते हैं इनका नया पता और इनको मिले काम के बारे में….
ये है सौरभ के हत्यारों का नया पता
एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो, सौरभ के हत्यारों को मुख्य जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. 10 दिन बाद जेल प्रशासन ने नियमानुसार उन्हें शिफ्ट किया है. इनके नए पते सामने आ गए हैं. मुस्कान को जहां 12 बी बैरक में रखा गया है. वहीं साहिल शुक्ला का नया ठिकाना 18ए बैरक है.
ये दिया गया काम
साहिल शुक्ला को सब्जियां उगाने का काम दिया गया है. बताया जा रहा है कि उसन खेती का काम करने की इच्छा जताई थी. वहीं पति के पैसे उड़ाने वाली पियक्कड़ मुस्कान जेल में अब सिलाई कढ़ाई सीखेगी. उसने जेल में सिलाई सीखने की इच्छा जताई है.
यह है मामला
मुस्कान ने पूछताछ में खुलासा किया था कि 3 मार्च 2025 की रात को सौरभ के साथ उसकी इसी बात को लेकर तीखी बहस हुई थी. सौरभ की निगरानी और तलाक न देने की जिद से परेशान मुस्कान ने उसी रात साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या कर दी थी. जानकारी के अनुसार, मेरठ में लंदन से लौटे सौरभ कुमार की तीन मार्च की रात पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर हत्या कर दी. आरोपियों ने शव के 15 टुकड़े ड्रम में रखकर ऊपर से चिनाई कर दी. मुस्कान अपनी पांच साल की बेटी को मायके में छोड़कर प्रेमी के साथ चार मार्च की शाम को हिमाचल घूमने चली गई थी. वापस लौटकर मुस्कान ने अपने पिता को सौरभ की हत्या करने की जानकारी दी. वहीं मुस्कान का कहना है कि सौरभ उसकी जिंदगी में एक रोड़ा बन गया था, जिसे हटाना उसके लिए जरूरी हो गया था.
पति नहीं कर पाया हसरतें पूरी, देर रात प्रेमी को बुलाया, कमरे से आने लगीं अजीब आवाजें, फिर….
इसलिए किया गया शिफ्ट
वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने हाल ही में बताया कि 19 मार्च को पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. अब नियम के अनुसार पहले 10 दिन बंदियों को जेल के भीतर मुलाहिजा बैरक में रखने का प्रावधान है. साहिल और मुस्कान को भी मुलाहिजा बैरक में रखा गया था. शनिवार को 10 दिन पूरे हो गए. इसके बाद जेल प्रशासन ने साहिल और मुस्कान को मुख्य बैरक में अन्य बंदियों के साथ शिफ्ट कर दिया.
[ad_2]
Source link