Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Meerut Murder News: मेरठ जिला जेल में मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला को नशे की लत छोड़ने के लक्षणों का सामना करना पड़ रहा है. मुस्कान इंजेक्शन और साहिल गांजे की मांग कर रहा है. दोनों पर जेल प्रशासन की तरफ से क…और पढ़ें

मेरठ हत्याकांड: जेल में मुस्कान मांग रही इंजेक्शन, तो साहिल गांजे के लिए बेचैन

जेल में बंद मुस्कान और साहिल नशे के लिए बेचैन हो रहे हैं. (एएनआई)

हाइलाइट्स

  • मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला नशे की लत से जूझ रहे हैं.
  • जेल में मुस्कान इंजेक्शन और साहिल गांजे की मांग कर रहा है.
  • जेल प्रशासन मुस्कान और साहिल पर कड़ी नजर रख रहा है.

मेरठ: 19 मार्च से मेरठ जिला जेल में अलग-अलग बैरकों में बंद मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला नशे की लत छोड़ने के गंभीर लक्षणों से जूझ रहे हैं और “स्थिति बिगड़ने से रोकने के लिए उन पर कड़ी नजर रखी जा रही है”. एक जेल अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने यह भी बताया कि उन दोनों ने जेल में भी पास-पास रहने की मांग की थी, जिसे खारिज कर दिया गया है. इसके अलावा, अब तक उनके किसी भी करीबी परिवार के सदस्य उनसे मिलने नहीं आए हैं. अधिकारी ने कहा कि अपने पति और पूर्व मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत (29) की निर्मम हत्या के आरोप में बंद मुस्कान “इंजेक्शन की मांग कर रही है” और उसका प्रेमी साहिल “गांजे की खुराक के लिए बेचैन है”.

मुस्कान बहुत कम खाना खा रही है और एक कोने में अकेली बैठी रहती है. ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ ने जेल अधिकारी के हवाले से बताया कि मुस्कान का प्रेमी भी तनाव से गुजरा रहा है. अधिकारी ने कहा, “मुस्कान को बैरक 12 (जो आमतौर पर महिला विचाराधीन कैदियों के लिए होती है) और साहिल को जेल के ‘रिसेप्शन सेंटर’ की बैरक 18 में रखा गया है. एक मेडिकल टीम उन्हें नशा मुक्ति की दवाइयां दे रही है. नए माहौल में ढलने में उन्हें लगभग 10 दिन लगेंगे.” जांच में पता चला कि साहिल और मुस्कान 2019 में फिर से मिलने के बाद से ही ड्रग्स ले रहे थे. सिर्फ ड्रग्स ही नहीं, पुलिस को साहिल के कमरे में तांत्रिक चिन्ह, शैतानी पेंटिंग और रहस्यमय संदेश भी मिले, जो कथित तौर पर “काले जादू के प्रति जुनून” को दिखाते हैं.

मुस्‍कान और उसके प्रेमी साहिल ने मिलकर चार मार्च को कथित तौर पर सौरभ की हत्या कर दी थी. इसके बाद उन्होंने शव को कई टुकड़ों में काट दिया और उसे ड्रम में बंद करके सीमेंट और रेत से सील कर दिया. इसके बाद दोनों हिमाचल प्रदेश चले गए. पुलिस ने शव बरामद कर 18 मार्च को दोनों को वापस आने पर गिरफ्तार कर लिया. मुस्कान के पुलिस को दिए गए बयानों से पता चलता है कि साहिल ने उसे हत्या करने के लिए उकसाया. पुलिस के मुताबिक, मुस्कान ने अपने बयानों में कहा है कि साहिल ने कहा था, ‘तुम्हें सौरभ को मारना होगा, तभी हम एक नई जिंदगी शुरू कर पाएंगे.’ सूत्रों के मुताबिक, साहिल ने मुस्कान के हाथों सौरभ की हत्या कराई.

homeuttar-pradesh

मेरठ हत्याकांड: जेल में मुस्कान मांग रही इंजेक्शन, तो साहिल गांजे के लिए बेचैन

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment