Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

बीते साल प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘फौजी’ की आधिकारिक घोषणा की गई थी. जिसे हनु राघवपुडी निर्देशित कर रहे हैं. फिल्म में प्रभास के अपोजिट इमानवी नजर आने वाली हैं. अब एक्ट्रेस ने अपने और अपने परिवार के पाकिस्तानी स…और पढ़ें

‘मेरा पाक मिलिट्री से…’, प्रभास की हीरोइन का पाकिस्तान से है कनेक्शन? फौजी पर मंडराया खतरा तो तपाक से दिया जवाब

वायरल हो रहा एक्ट्रेस का पोस्ट

हाइलाइट्स

  • एक्ट्रेस इमानवी ने पाकिस्तानी सेना से जुड़े आरोपों का खंडन किया.
  • इमानवी ने खुद को गर्वित भारतीय-अमेरिकी बताया.
  • पहलगाम आतंकी हमले के बाद फिल्म ‘फौजी’ का विरोध शुरू हुआ.

नई दिल्ली. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘फौजी’ का विरोध शुरू हो गया है. इसी बीच फिल्म की एक्ट्रेस ने अपने ऊपर लग रहे पाकिस्तान के कनेक्शन को अफवाह करार दिया है. एक्ट्रेस ने अपनी कुंडली का पूरा सच बताया है.

प्रभास की अगली फिल्म, जिसे हनु राघवपुडी निर्देशित कर रहे हैं, इसकी ऑफिशियली ऐनाउंसमेंट पिछले साल हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ इमान इस्माइल, जिन्हें इमानवी के नाम से भी जाना जाता है, फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगी. हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इमानवी को लेकर कई अफवाहें फैलीं कि उनका परिवार पाकिस्तानी सेना से जुड़ा हुआ है. अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा नोट लिखकर इन आरोपों का खंडन किया है.

शर्मिला टैगोर संग ब्लॉकबस्टर दे चुका सुपरस्टार, आशा पारेख के सामने छूट जाते थे पसीने, मुमताज संग हिट थी जोड़ी

पोस्ट शेयर कर जताया दुख
एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है कि ये सब ऑनलाइन ट्रोल्स द्वारा फैलाए गए झूठ हैं. इमानवी ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति दुख जाहिर करते हुए लिखा, ‘सबसे पहले, मैं पहलगाम में हुई दुखद घटना को लेकर कहना चाहूंगी कि ये सभी के लिए बड़ा झटका है. मेरा दिल उन सभी के लिए दुखी है जिन्होंने अपने प्रियजनों को हमेशा के लिए खो दिया. मैं इस तरह की हिंसक कृत्यों की कड़ी निंदा करती हूं. मैं आशा करती हूं कि जल्द ही वह दिन आएगा जब हम सभी एक साथ आ सकेंगे.’



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment