[ad_1]
Last Updated:
Mohammed Shami Ajit Agarkar IND vs AUS: मोहम्मद शमी के आरोपों पर अजीत अगरकर ने पलटवार किया है. शमी बोले थे कि फिट होने के बावजूद उन्हें सिलेक्ट नहीं किया गया है.

नई दिल्ली: लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हाल ही में बीसीसीआई चयनकर्ताओं पर निशाना साधा था. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी जगह पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा था कि अगर वह रणजी ट्रॉफी के लिए फिट हैं तो 50 ओवर का क्रिकेट भी खेल सकते थे.
अब शमी के बयान पर चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने जवाब दिया है. अगरकर ने स्पष्ट किया कि उन्हें इंग्लैंड के लिए इसलिए नहीं चुना गया था क्योंकि वह फिट नहीं थे और पिछले छह से आठ महीनों में उनकी सामान्य मैच फिटनेस ठीक नहीं रही. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी न ले जाने की वजह यही है. अगरकर ने कहा:
अगर शमी यहां होते तो मैं उन्हें जवाब देता. अगर वह फिट हैं तो हमारे पास शमी जैसा गेंदबाज क्यों नहीं है? मैंने उनसे कई बार बात की है. पिछले छह से आठ महीनों में हमें पता चला कि वह फिट नहीं थे. वह इंग्लैंड दौरे के लिए चुने जाने के फिट नहीं थे. अगर वह मुझसे ये कहेंगे तो मैं इसका जवाब उन्हें दूंगा. यानी वह यहां होता तो मैं पक्का इसका जवाब देता. मुझे ठीक से पता नहीं है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर क्या कहा, हो सकता है उनका बयान देखकर मैं उन्हें फोन करूं, लेकिन मेरा फोन सभी खिलाड़ियों के लिए हमेशा चालू रहता है. पिछले कुछ महीनों में मेरी उनसे कई बार बातचीत हुई है, लेकिन मैं यहां आपको कोई हेडलाइन नहीं देना चाहता.
भारत 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे और पांच मैच की टी-20 सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं. इस सीरीज में अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली राष्ट्रीय टीम में वापसी करेंगे. मार्च में 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद यह दोनों का पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होगा.
🚨Mohammed Shami thrashed Ajit Agarkar over non-selection.
– Shami said, “I played CT2025, IPL2025, Duleep Trophy & I am in good touch”.
– Then reporter asked, “Agarkar said, we have no updates on Shami”.
– Shami replied, “if you want update then you got to ask for it, it is… pic.twitter.com/pHy9XAiMQX
[ad_2]
Source link