Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

‘मेरी गड्डी तो यही है…’ BMW के पीछे खड़ी रहती थी, डॉ. मनमोहन स‍िंह की फेवरेट कार, बॉडीगार्ड ने बताया क‍िस्‍सा

Dr. Manmohan Singh Fondness For Maruti 800: भारत के पहले स‍िख प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का न‍िधन हो गया है. देश में आर्थिक सुधारों के जनक के रूप में प्रस‍िद्ध डॉ. मनमोहन सिंह ने 92 साल की उम्र में इस दुन‍िया से अलव‍िदा कह द‍िया. उनके न‍िधन के बाद सोशल मीड‍िया पर लोग उन्‍हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. ऐसे में डॉ. मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री रहते हुए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के प्रमुख के रूप में कार्य कर चुके व‍िधायक आसिम अरुण ने सोशल मीड‍िया पर उनकी सादगी को द‍िखाने वाला एक क‍िस्‍सा शेयर क‍िया है. डॉ. मनमोहन सिंह, प्रधानमंत्री बनने के बाद भी सादगी पसंद व्यक्ति थे. अपनी बड़ी-बड़ी ड‍िग्र‍ियों और राजनीति में इतने लंबे समय तक पैंठ बनाने के बाद भी वो हमेशा एक एक मिडिल क्लास व्यक्ति की तरह की रहना पसंद करते थे. उन्‍होंने बताया कि प्रधानमंत्री होते हुए BMW जैसी लग्‍जरी कार के बजाए डॉ. मनमोहन स‍िंह का द‍िल एक छोटी कार पर आता था.

डॉ. मनमोहन सिंह के सम्मान में केंद्र सरकार ने 7 दिनों के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है. कांग्रेस ने भी 7 दिनों के शोक की घोषणा की है और सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार कल यानी शनिवार को किया जाएगा. आस‍िम अरुण वर्तमान में उत्तर प्रदेश के कन्नौज सदर से बीजेपी के विधायक हैं. आस‍िम ने सोशल मीड‍िया X पर ये क‍िस्‍सा शेयर करते हुए ल‍िखा, ‘मैं 2004 से लगभग तीन साल तक उनका बॉडीगार्ड रहा. SPG में प्रधानमंत्री के लिए सबसे गहरी सुरक्षा रिंग – क्लोज प्रोटेक्शन टीम होती है, जिसकी अगुवाई करने का मुझे अवसर मिला. एआईजी सीपीटी वो व्यक्ति है जो पीएम से कभी भी दूर नहीं रह सकता. यदि एक ही बॉडी गार्ड रह सकता है तो साथ यह बंदा होगा. ऐसे में उनके साथ उनकी परछाई की तरह साथ रहने की जिम्मेदारी थी मेरी.’

असीम आगे ल‍िखते हैं, ‘डॉ. साहब की अपनी एक ही कार थी – मारुति 800, जो पीएम हाउस में चमचमाती काली बीएमडब्ल्यू के पीछे खड़ी रहती थी. मनमोहन सिंह जी बार-बार मुझे कहते- असीम, मुझे इस कार में चलना पसंद नहीं, मेरी गड्डी तो यह है (मारुति). मैं समझाता कि सर यह गाड़ी आपके ऐश्वर्य के लिए नहीं है, इसके सिक्योरिटी फीचर्स ऐसे हैं जिसके लिए एसपीजी ने इसे लिया है. लेकिन जब कारकेड मारुति के सामने से निकलता तो वे हमेशा मन भर उसे देखते. जैसे संकल्प दोहरा रहे हो कि मैं मिडिल क्लास व्यक्ति हूं और आम आदमी की चिंता करना मेरा काम है. करोड़ों की गाड़ी पीएम की है, मेरी तो यह मारुति है.’



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment