[ad_1]
Last Updated:
पहलगाम हिंदू नरसंहार के बाद अदनान सामी की भारतीय नागरिकता पर एक यूजर ने सवाल उठाया, तो अदनान ने उसे अनपढ़ गवार कहा. इतना ही एक अन्य पाकिस्तानी यूजर ने उन्हें भारत में रहकर जासूसी करने की बात कही. अदनान ने इस पा…और पढ़ें

अदनान सामी का पाकिस्तानी यूजर्स को जवाब.
हाइलाइट्स
- अदनान सामी ने पाकिस्तानी यूजर को करारा जवाब दिया.
- अदनान सामी ने अपनी जड़ें पेशावर से जुड़ी बताईं.
- अदनान सामी ने 2016 में भारतीय नागरिकता प्राप्त की.
मुंबई. पहलगाम में हुए हिंदू नरसंहार में 26 लोगों की मौत हुई. भारत और पाकिस्तान के कई सेलेब्स ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और आतंकवादियों की इस कायराना हरकत पर सख्त एक्शन लेने की मांग की. इस बीच, पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर भारत में बैन लग गया. वहीं, एक यूजर ने सिंगर अदनान सामी को वापिस पाकिस्तान भेजने के बारे में बात की. उनकी नागरिकता पर भी सवाल उठाया. हाल ही में, एक नेटिजन ने एक्स हैंडल पर लिखा और पूछा कि क्या अदनान सामी को भी पाकिस्तान वापस भेजा जाएगा?
यूजर ने यह ट्वीट केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के उस बयान के बाद किया, जिसमें उन्होंने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद कोई भी पाकिस्तानी नागरिक को भारत में न रहने दें. एक यूजर ने एक्स पर लिखा, “अदनान सामी का क्या?” इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अदनान सामी ने कहा, “कौन इस अनपढ़ गवार को बताएगा.”
एक अन्य पाकिस्तानी यूजर ने अदनान सामी का मजाक उड़ाते हुए लिखा, “अदनान भाई, कोई मसला नहीं, आप पाकिस्तान मत आओ. फवाद भाई को छोड़ो- आपको अभी बहुत जानकारी इकट्ठा करनी है?” अदनान सामी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “हां… अभी जल्द ही वह धमाकेदार जानकारी आपको उड़ती हुई आएगी!! आपको लिफ्ट करा देगी!! मजा लो.”
एक पाकिस्तानी यूजर ने लिखा,”हमारे अपने लाहौरी अदनान सामी ऐसे लग रहे हैं, जैसे बलून से हवाल निकल चुकी है.. गेट वेल सून.” यूजर के इस ट्वीट पर अदनान सामी ने लिखा, “तुम्हें पता ही नहीं मूर्ख आदमी… मेरी जड़े पेशावर से जुड़ी हैं, लाहौर नहीं!! आपको लग रहा है आप सूचना के मंत्री है, लेकिन तुम्हें कोई सूचना नहीं है!! मेरी तो हवा निकल गई- तू अभी भी बलून है! क्या तुम विज्ञान के मंत्री हो?… बुलशिट का साइंस क्या है? अब मैं जान गया हूं कि तेरे नाम के आगे सीएच क्यों लिखा है- मोहल्ले के डुप्लीकेट भांड “
बता दें, साल 2016 में, अदनान सामी ने भारतीय नागरिकता प्राप्त की और तब से वह और उनका परिवार मुंबई में रह रहे हैं. अदनान ने एक बार बीबीसी से बात करते हुए कहा था कि उन्हें पाकिस्तान में खतरा महसूस होता था. वह अपनी खुद की सुरक्षा से ज्यादा अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित थे. पाकिस्तानी सरकार के साथ लंबी लड़ाई के बाद, अदनान सामी ने भारतीय नागरिकता के लिए याचिका दायर की और 2016 में वह भारतीय नागरिक बन गए.
[ad_2]
Source link