Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

‘मेरी टीम की खूब आलोचना हुई लेकिन इसके बावजूद…’  एबी डिविलियर्स का छलका दर्द

Last Updated:

साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने कहा है कि उनकी टीम को पिछले कुछ सालों में काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है. इसके बावजूद वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंच गए हैं.

नई दिल्ली. एबी डिविलियर्स का मानना ​​है कि दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पिछले कुछ वर्षों में आलोचना का सामना किया है और उसने कई बदलाव के बावजूद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में पहुंचने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है और वह जून में लॉर्ड्स में प्रबल दावेदार ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा.

डिविलियर्स ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि पिछले कुछ वर्षों में दक्षिण अफ्रीका की अनुचित आलोचना हुई है. आपको टीम के बारे में राय देने से पहले पिछले तीन से पांच साल में हुए सभी बदलावों को ध्यान में रखना होगा. कई अनुभवी खिलाड़ी संन्यास ले रहे हैं. कोचिंग स्टाफ में काफी बदलाव हुआ है. टीम में कई बदलाव हुए हैं और कई नई चेहरे टीम से जुड़े हैं. दो नए कोच शुक्री कॉनराड टेस्ट टीम और रोब वाल्टर लिमिटेड ओवरों की टीम को मैनेज कर रहे हैं.’’

विराट ने युवराज सिंह का करियर खराब किया? उथप्पा ने कोहली पर लगाए आरोप, कहा- वह बस मैच के…

डिविलियर्स ने कहा, ‘‘हमारी टीम में कई नई चीजें हुई हैं. इसके बावजूद हमारी टीम ने टी20 विश्व कप फाइनल के लिए क्वालीफाई किया और अब डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाई है. यह अविश्वसनीय है और मुझे लगता है कि इसे हासिल करने के लिए उन्हें बहुत अधिक श्रेय मिलना चाहिए. हमारी टीम 2008 से 2015 तक दुनिया की शीर्ष टीमों में शामिल थी.”

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने घरेलू सरजमीं पर भारत के खिलाफ दो मैचों की सीरीज ड्रॉ कराई, लेकिन ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी अन्य प्रमुख टेस्ट टीमों से नहीं खेली. उन्होंने कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका की टीम ने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है, इससे पता चलता है कि वे पॉजिटिव क्रिकेट खेल रहे हैं, वे अनुकूल परिणाम हासिल करने के लिए खेल रहे हैं और मुझे उनकी यह बात पसंद है.’’

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment