[ad_1]
Last Updated:
यो यो हनी सिंह ने ‘मिलियनेयर इंडिया टूर’ की शुरुआत मुंबई से की. हनी सिंह ने बादशाह और रफ्तार पर कटाक्ष किया. बादशाह ने सुलह की इच्छा जताई थी, लेकिन हनी सिंह अभी भी नाराजगी रखते हैं.

हनी सिंह ने बादशाह पर कही ऐसी बात….(फोटो साभार- instagram)
हाइलाइट्स
- हनी सिंह ने मुंबई में ‘मिलियनेयर इंडिया टूर’ की शुरुआत की.
- हनी सिंह ने बादशाह और रफ्तार पर कटाक्ष किया.
- बादशाह सुलह चाहते थे, लेकिन हनी सिंह अभी भी नाराज हैं.
नई दिल्ली : फेमस सिंगर-रैपर यो यो हनी सिंह (Honey Singh) ने अपने ‘मिलियनेयर इंडिया टूर’ की धमाकेदार शुरुआत शनिवार रात मुंबई से की. इस लाइव कॉन्सर्ट में भारी भीड़ जुटी और सोशल मीडिया पर हनी सिंह की परफॉर्मेंस के कई वीडियो वायरल हो गए. हालांकि, इस इवेंट में हनी सिंह द्वारा अपने पुराने साथियों बादशाह और रफ्तार पर किए गए कटाक्ष ने खासा ध्यान आकर्षित किया.
एक वायरल वीडियो में हनी सिंह मंच पर बोलते नजर आ रहे हैं- ‘कई लोग कहते हैं कि वो मेरे भाई हैं, कई कहते हैं कि मेरा कमबैक नहीं हो रहा, फिर कहते हैं कि वो मेरे गाने लिखते थे, और अब कहते हैं कि वो मेरी तकदीर लिख देंगे.’ पिछले साल मेरी तकदीर ने कई के गुरूर हैं तोड़े, और तुझे कमबैक करना पड़ेगा भ*****…’ इस शायरी के आखिर में हनी सिंह ने गाली भी दी. इतना ही नहीं, उन्होंने ऑडियंस से कहा कि उसे ये वीडियो टैग कर देना.
[ad_2]
Source link