Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

ऋचा चड्ढा ने बेटी ज़ुनेयरा के जन्मदिन पर मदरहुड जर्नी की इमोशनल रील शेयर की, जिसमें नेचुरल बर्थ का जिक्र किया. ट्रोल्स ने इसे विवाद में बदल दिया, लेकिन ऋचा ने करारा जवाब दिया.

‘मेरी वजाइना, मेरा बच्चा, मेरे शब्द’,  ऋचा चड्ढा ने ‘नेचुरल बर्थ’ पर ट्रोल्स को करारा जवाब देकर की बोलती बंद

ऋचा चड्ढा ने ट्रोल्स को खरी-खरी सुनाई है.

हाइलाइट्स

  • ऋचा चड्ढा ने नेचुरल बर्थ पर ट्रोल्स को करारा जवाब दिया.
  • ऋचा ने बेटी ज़ुनेयरा के जन्मदिन पर मदरहुड जर्नी की रील शेयर की.
  • ऋचा ने ट्रोल्स के दिया करारा जवाब.
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा जब से मम्मी बनी हैं, तब से वो मदरहुड जर्नी को एंजॉय कर रही हैं. 16 जुलाई को उनकी नन्हीं बेटी ज़ुनेयरा एक साल की हुई, तो उन्होंने एक इमोशनल रील शेयर की. इस रील में उनके प्रेग्नेंसी से लेकर मदरहुड तक के खूबसूरत लम्हे थे. लेकिन इस जश्न को ट्रोल्स ने विवाद में बदल दिया, सिर्फ इसलिए क्योंकि ऋचा ने लिखा था कि उनकी डिलीवरी नेचुरल बर्थ थी.
ऋचा चड्ढा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने प्यारे लम्हों को फैंस के साथ शेयर करती हैं.

ऋचा चड्ढा का पोस्ट

मां बने एक साल पूरा हुई तो उन्होंने बेटी की एक साल की पूरी यादों को के साथ एक पोस्ट शेयर किया और लिखा- हमारे जीवन में इतना रंग भरने के लिए! एक साल पहले मैंने ब्रेच कैंडी अस्पताल में एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. डिलीवरी केवल 20 मिनट में हो गई, नेचुरल बर्थ! जीवन तब से वैसा नहीं रहा, खासकर मेरे लिए… मैं अंदर से बाहर तक बदल गई हूं… मेरा दिमाग, मेरा दिल, मेरा शरीर, मेरी आत्मा. ज़ुनेयरा एक साल पहले पैदा हुई थी और मैं भी. मां के रूप में पुनर्जन्म. एक पूरी तरह से नया अस्तित्व, जो पहले था उससे अलग.

View this post on Instagram



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment