Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:Local18

Last Updated:

Rajkot Crime News: राजकोट में साइबर ठगों ने शादी के न्योते में पीडीएफ फाइल भेजकर कई लोगों के बैंक खाते से हजारों रुपये उड़ा लिए. रियाज भाई गाला और शैलेश भाई सावल्या समेत कई लोग शिकार बने.

“मेरी शादी में आना” – PDF कार्ड खुलते ही बैंक अकाउंट हो गया खाली… देखते ही देखते कट गए 75 हजार रुपये!

राजकोट: शादी के न्योते में साइबर जाल, कई लोगों के खाते खाली

हाइलाइट्स

  • राजकोट में साइबर ठगों ने शादी के न्योते में पीडीएफ फाइल भेजकर ठगी की.
  • रियाज भाई गाला और शैलेश भाई सावल्या समेत कई लोग शिकार बने.
  • वेजागाम गांव में 10 लोगों के फोन हैक हुए, सरपंच का फोन सबसे पहले हैक हुआ.

राजकोट: आपका कोई रिश्तेदार आपको शादी का न्योता भेजे और आप खुशी-खुशी उसे खोल लें, लेकिन जश्न मनाने की जगह आपके बैंक खाते से हजारों रुपये गायब होने लगें! है न डरावना? ऐसा ही हुआ गुजरात के राजकोट जिले के कई लोगों के साथ.

न्योते में छुपा साइबर जाल!
राजकोट के कोलीथड गांव के रियाज भाई गाला का किस्सा सुनिए. 14 फरवरी को उनके फोन पर उनके अपने रिश्तेदार ईशान भाई का मैसेज आया – “मेरी शादी में जरूर आना.” साथ में एक पीडीएफ फाइल भी थी. रियाज भाई खुश हो गए, सोचा चलो शादी का कार्ड देख लिया जाए, लेकिन यह कार्ड असल में साइबर ठगों का बिछाया जाल था.

जैसे ही उन्होंने फाइल डाउनलोड की, उनके फोन का कंट्रोल हैकर्स के हाथ में चला गया. पहले तो सिर्फ 1 रुपये कटे, फिर धीरे-धीरे पूरे 75,000 रुपये गायब हो गए. जब तक उन्हें कुछ समझ आता, तब तक उनके मेहनत से कमाए पैसे किसी और की जेब में जा चुके थे.

खेती-किसानी में पसीना बहाने वाले भी बने शिकार
रियाज भाई अकेले नहीं थे. कोलीथड गांव के ही किसान शैलेश भाई सावल्या के साथ भी यही हुआ. खेत में दिनभर मेहनत करने वाले शैलेश भाई को भी वैसा ही शादी का न्योता मिला. उन्होंने भी बिना शक किए फाइल डाउनलोड कर ली, और देखते ही देखते 24,000 रुपये उनके खाते से उड़ गए.

85 साल का बुजुर्ग बोला—‘मामा को भेजने हैं 5 लाख!’ बैंक कर्मचारी को हुआ शक, जब सच्चाई जानी तो उड़ गए होश

अब आप सोच रहे होंगे कि यह सिर्फ एक गांव की बात है. नहीं भाई! राजकोट के वेजागाम गांव में तो एक साथ 10 लोगों के फोन हैक हो गए. गांव के सरपंच जीतू भाई का फोन सबसे पहले हैक हुआ और फिर उनके संपर्क में आए बाकी लोगों का भी. शुक्र मनाइए कि उन्होंने फौरन बैंक अधिकारियों से संपर्क कर खातों को ब्लॉक करवा दिया, वरना वहां भी लाखों रुपये का नुकसान हो सकता था.

homecrime

“मेरी शादी में आना” – कार्ड खुलते ही देखते ही देखते बैंक अकाउंट हो गया खाली…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment