[ad_1]
Last Updated:
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और अभिनेता पवन कल्याण ने पूर्व वाईएसआरसीपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी फिल्म के टिकट की कीमत 10 रुपए रखी गई थी, जबकि अन्य अभिनेताओं की फिल्मों के टिकट 100 रुपए में बिके.

हाइलाइट्स
- पवन कल्याण का फूटा गुस्सा.
- अपनी फिल्मों की टिकट को लेकर जमकर बोले पवन कल्याण.
- प्रेम मीट साउथ स्टार ने उठाई आवाज.
पवन का कहना है कि ये सब जानबूझकर किया गया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, ‘ये पैसे या रिकॉर्ड की लड़ाई नहीं थी. ये इंसाफ की और हिम्मत की लड़ाई थी. पवन कल्याण ने बताया कि फिल्म ‘भीमला नायक’ के समय भी ऐसा ही हुआ. वो बोले, ‘मेरी गलती सिर्फ इतनी थी कि मैंने एक फ्लॉप फिल्म दी. बस उसके बाद जैसे करियर को झटका ही लग गया.
राजनीति में किया असली गुंडों से सामना
फैंस का किया शुक्रिया अदा
बता दें कि पवन कल्याण सिर्फ एक सुपरस्टार नहीं, बल्कि एक ऐसी शख्सियत हैं जिन्होंने फिल्मों से लेकर राजनीति तक हर मोर्चे पर अपने संघर्ष, ईमानदारी और जज्बे से लोगों के दिलों में जगह बनाई है. उन्होंने 1996 में ‘अक्कड़ा अम्माई इक्कड़ा अब्बाई’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा और फिर ‘ठोली प्रेमा’, ‘गब्बर सिंह’, ‘खुशी’, ‘भीमला नायक’ जैसी हिट फिल्मों से न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, बल्कि युवा दिलों के आइकन भी बन गए.
[ad_2]
Source link