Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Karisma Kapoor Sunjay Kapur marriage: करिश्मा कपूर की सगाई पहले अभिषेक बच्चन से हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद ही ये सगाई टूट गई थी. इसके बाद करिश्मा ने पहले से शादीशुदा बिजनेसमैन संजय कपूर का हाथ थामा था. लेकिन एक्…और पढ़ें

‘मेरे पेरेंट्स करेंगे…’, संजय कपूर संग करिश्मा कपूर की शादी अरेंज थी या लव मैरिज, करीबी ने किया था खुलासा

करिश्मा की इस शादी में काफी उथल पुथल रही थी.

हाइलाइट्स

  • करिश्मा कपूर और संजय कपूर की शादी अरेंज थी.
  • शादी करिश्मा के पेरेंट्स की मर्जी से हुई थी.
  • करिश्मा और संजय का तलाक 2016 में हुआ.

नई दिल्ली. करिश्मा कपूर और संजय कपूर की शादी को लेकर खूब चर्चा हुई थी. क्योंकि संजय कपूर पहले से शादीशुदा थे और करिश्मा कपूर उस दौर की टॉप एक्ट्रेस थीं, ऐसे में हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर दोनों की लव मैरिज की थी या अरेंज. बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि इन दोनों ने अरेंज मैरिज की थी. लेकिन इस शख्स ने करिश्मा कपूर और संजय कपूर की शादी में बहुत मदद की थी.

करिश्मा कपूर और संजय कपूर की शादी उनके परिवार ने तय की थी. बाद में यह रिश्ता बिगड़ गया और एक बहुत ही चर्चित तलाक के रूप में सामने आया था. बिजनेसमैन संजय कपूर, जो कभी टॉप एक्ट्रेस रह चुकीं करिश्मा कपूर के पति थे,उनका 12 जून, 2025 को इंग्लैंड के विंडसर में पोलो खेलते समय निधन हो गया. संजय कपूर की मौत का कारण दिल का दौरा बताया गया है.

पिता की वजह से हुई थी करिश्मा की शादी

करिश्मा कपूर के पिता रणधीर कपूर ने इंटरव्यू में बताया था कि उनकी बेटी और संजय की शादी जब तय की गई थी, तो परिवार ने मिलकर ये फैसला लिया था. यानी ये एक अरेंज मैरिज थी. ‘रेडिफ’ को दिए इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि ‘हम आपको कुछ दिनों में तारीख बता देंगे कि शादी तय की गई है, तो किस डेट पर करिश्मा और संजय दोनों एक-दूसरे को जानते हैं, लेकिन ये शादी कॉमन फ्रेंड्स की मदद से तय हुई थी.’

पेरेंट्स की मर्जी से हुई थी शादी

करिश्मा कपूर ने 29 सितंबर, 2003 को मुंबई में एक भव्य शादी की थी. जिसमें चारों तरफ के रिश्तेदार और करीबी शामिल हुए थे. इस शादी को लेकर रणधीर कपूर ने कई जगह अपने इंटरव्यू में खुलासा भी किया था कि जब शादी के बारे में पूछा गया,तो उन्होंने कहा था कि शादी तय की गई है. करिश्मा और संजय एक-दूसरे को जानते थे, लेकिन यह रिश्ता दोस्तों की मदद से तय हुआ है. करिश्मा ने अपनी ओर से कहा था कि इस शादी के लिए मेरे माता-पिता मेरे लिए फैसला करेंगे.’

बता दें कि शादी के कुछ समय बाद करिश्मा और संजय की शादी टूटने के कगार पर आ गई थी. दोनों ने साल 2003 में शादी की थी और तलाक 2016 तक में लिया. इस शादी में उनके दो बच्चे हैं – बेटी समायरा और बेटा कियान. साल 2005 में अपनी बेटी समायरा कपूर का स्वागत किया. इसके बाद साल 2011 में बेटे कियान का जन्म हुआ था.

homeentertainment

‘मेरे पेरेंट्स करेंगे…’, संजय कपूर संग करिश्मा कपूर की शादी अरेंज थी या….

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment