[ad_1]
Last Updated:
‘बिग बॉस 19’ में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली और क्रिकेटर दीपक चहर की बहन मालती चहर ने बताया कि उनके पिता का सपना था कि उनकी बेटी एक दिन आईपीएस अधिकारी बने, यह सपना उन्होंने मालती के जन्म से पहले ही देखा था. एक मालती नाम की महिला आईपीएस को देखकर ही उनके पिता ने उनका नाम मालती रखा था.

मुंबई. ‘बिग बॉस 19’ मालती चहर बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री की. उन्होंने घर में आते घरवालों के बीच के सारे डायनेमिक्स बदल दिए हैं. तान्या और अमाल की दोस्ती में दरार पैदा कर दी है. तान्या ने अमाल और जिशान से बात नहीं करने की कसम खाई. वहीं, मालती को अमाल, शहबाज और जिशान के साथ बॉन्ड बनाते देखा जा सकता है. बिग बॉस ने मालती को घर में घुसते ही एक बड़ी पावर दी, जिसका असर नॉमिनेशन टास्क में देखने को मिला. इन सबके बीच मालती अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई हैं. उन्होंने हैरान कर अपनी निजी जिंदगी के कुछ पहलुओं के कारण भी खबरों में हैं.
‘बिग बॉस 19’ के लेटेस्ट एपिसोड में मालती चहर ने खुलासा किया कि उनके पिता चाहते थे कि वह आईपीएस ऑफिसर बने. उनके पिता ने यह सपना तभी देख लिया था, जब मालती का जन्म हुआ था. मालती ने मृदुल तिवारी और अमाल मलिक के साथ बातचीत में बताया कि उनके पिता का सपना था कि उनकी बेटी एक दिन आईपीएस अधिकारी बने.
View this post on Instagram
[ad_2]
Source link