[ad_1]
नई दिल्ली. जावेद अख्तर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के फेमस गीतकार और पटकथा लेखक हैं. ‘शोले’, ‘दीवार’ जैसी धांसू फिल्मों की कहानी के साथ उन्होंने कई सदाबाहर गानों को लिखा है. जावेद साहब के गानों के लिखने की कहानी आपने बड़ी सुनी होगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि साल 2004 में आई एक फिल्म के दौरान उन्होंने फेमस फिल्ममेकर को कह दिया था कि तुमने मर्डर का प्लान बना रखा है.’ हाल ही में एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने इस बात का खुलासा किया.
जावेद अख्तर ने हाल ही में यूट्यूब चैनल O2India के साथ बातचीत में आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘स्वदेस’ को लेकर बात की. उन्होंने फिल्म के गाने ‘पल पल है भारी’ गाने लिखने की कहानी को बयां किया और बताया कि इस गाने को लिखते हुए वो कितने दवाब में थे.
जब आनन फानन में जावेद अख्तर को फिल्ममेकर ने बुलाया
जावेद साहब ने कहा कि जब उन्हें बताया गया कि इस गाने को लिखने के लिए उनके पास टाइम लिमिट है, तो उन्होंने वास्तव में सोचा कि वह इसे नहीं कर पाएंगे, लेकिन वह केवल दो घंटों में काम पूरा करने में कामयाब हो गए. उन्होंने वो पल याद करते हुए कहा, ‘आशुतोष ने उन्हें वाई में बुलाया, जहां वे शूटिंग कर रहे थे और उनसे कहा कि चूंकि एआर रहमान एक महीने के लिए जा रहे हैं, इसलिए उन्हें अगले 1-2 दिनों में हर हाल में गाना रिकॉर्ड करना होगा.
जब सीन सुन उड़े जावेद साहब के होश?
इसके बाद जावेद ने उनसे फिल्म की कहानी के बारे में पूछा और फिल्म निर्माता के जवाब से वह हैरान रह गए. ये सीन रामायण से प्रेरित था, जहां सीता को अशोक वाटिका में रावण ने बंधक बना लिया था और रावण सीता से पूछता है कि क्यों वो राम नाम जपती रहती है. जवाब में, सीता ने उन्हें बताया कि राम उनसे श्रेष्ठ व्यक्ति क्यों हैं? ये सुनते ही मेरे तोते उड़ गए थे.
‘तुमने मेरी मर्डर का पूरा इंतजाम कर लिया है’
आशुतोष गोवारिकर की बातों को सुनने के बाद मैंने उससे कहा, ‘तुमने मेरी मर्डर का पूरा इंतजाम कर लिया है. क्या आपको एहसास है कि यह कितना संवेदनशील विषय है? कि रावण राम से प्रश्न कर रहा है और सीता उत्तर दे रही है, आप मुझसे यह गीत लिखने को कह रहे हैं? अगर आपने मुझे मुंबई में बताया होता, तो मैं कम से कम रामचरितमानस जैसी कुछ किताबें लाता और देखता कि मैं उनमें से क्या उद्धृत कर सकता हूं’. जावेद साहब ने आगे बताया कि यह वह समय था जब राम मंदिर आंदोलन अपने चरम पर था. मैंने उससे कहा कि मैं यह नहीं कर सकता.
2 घंटे में लिखा पूरा गाना
बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि अमूमन में देर से सोता हूं, लेकिन इस गाने को लेकर मैं इतना टेंशन में था कि उस रात 9.30 बजे ही सो गया और फिर सुबह होते ही उठ गए. जावेद अख्तर ने कहा मैंने सोचा एक कोशिश करता हूं नहीं हुआ तो बोल दूंगा, कोशिश की थी पर नहीं कर सका. 2 घंटे बाद मेरे को महसूस हुआ कि गाना तो मैंने पूरा लिख दिया है. फिर आशुतोष गोवारिकर को दिखाया तो उन्हें भी पसंद आया.
गाना सुनने के बाद लोगों ने सराहा
जावेद साहब ने आगे बताया कि गाना रिलीज होने के बाद, मेरी मुलाकात एक ऐसे व्यक्ति से हुई जो बहुत पढ़ा-लिखा था और वह रामायण और रामचरितमानस के बारे में बहुत कुछ जानता था. उन्होंने कहा कि आपने ईश्वरीय कार्य किया है. जिस प्रकार आपने तुलसीदास की तर्क-पद्धति का प्रयोग किया है, वह बहुत अच्छा था.
Tags: Entertainment news., Javed akhtar
FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 13:17 IST
[ad_2]
Source link