Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

‘मैंने दीक्षा ली है, साध्वी नहीं बनी हूं’, महाकुंभ में आईं खूबसूरत इन्फ्लुएंसर हर्षा रिछारिया ने तोड़ी चुप्पी

Last Updated:

निरंजनी अखाड़े की साध्वी हर्षा रिछारिया सुर्खियों में छा गई हैं. वे महाकुंभ में रथ पर सवार होकर पहुंची थीं और उन्हें सबसे सुंदर साध्वी कहा जा रहा है. इतनी सुंदर साध्वी कौन हैं, ये चर्चाएं तेज हुईं तो पता चला कि वो तो सोशल…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • महाकुंभ में रथ पर दिखीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हर्षा.
  • हर्षा ने बताया वे अभी साध्वी नहीं बनी हैं, सिर्फ़ दीक्षा ली है.
  • मीडिया में आई ख़बरों के बाद हर्षा ने अपनी बात रखी.

नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर इस दिनों उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले की चर्चाएं जोरों पर हैं. 12 सालों बाद आए महाकुंभ में श्रद्धालु आस्था में अमृत डुबकी लगा रहे हैं. तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. 13 जनवरी को निरंजनी अखाड़े की पेशवाई के दौरान कैमरे की नजरें हर्षा रिछारिया पर जा टिकीं. अब तक अगर आप नहीं जानते कि कौन हैं हर्षा रिछारिया तो आपको बताते हैं कि क्यों आखिर इनकी चर्चा इतनी हो रही है.

दरअसल, निरंजनी अखाड़े की साध्वी हर्षा रिछारिया सुर्खियों में छा गई हैं. वे महाकुंभ में रथ पर सवार होकर पहुंची थीं और उन्हें सबसे सुंदर साध्वी कहा जा रहा है. इतनी सुंदर साध्वी कौन हैं, ये चर्चाएं तेज हुईं तो पता चला कि वो तो सोशल मीडिया एन्फ्लुएंसर हैं. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मैं अभी साध्वी नहीं हूं.

‘वेशभूषा देखकर साध्वी हर्षा का टैग दे दिया गया’
कैमरों में कैद हुईं हर्षा रिछारिया ने मीडिया से बातचीत में अपना सच लोगों के सामने रखा. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मैं अभी तक साध्वी नहीं बनी हूं. मैंने 2 साल पहले सिर्फ दीक्षा ली थी. इसके बाद कई संस्कार करने होते हैं. मेरी वेशभूषा को देखकर लोगों ने साध्वी हर्षा का टैग दे दिया गया.

‘मैं बचपन से साध्वी नहीं हूं’
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैंने कहीं ऐसा नहीं बोला है कि मैं बचपन से साध्वी हूं. साध्वी मैं अभी भी नहीं हूं. मैं इस ओर बढ़ रही हूं’. उन्होंने आगे साध्वी बनने के सवाल पर कहा कि परम पूज्य गुरुदेव जी जो आज्ञा होगी, उसे माना जाएगा.’ पुरानी तस्वीरों के वायरल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं चाहती तो अपनी पुरानी तस्वीरों को डिलीट कर सकती थी, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया. हर किसी का पास्ट होता है मेरा भी था’.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment