Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

दीप्ति शर्मा का कहना है कि उन्होंने दबाव से निपटने में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक एमएस धोनी के वीडियो क्लिप को देखकर कठिन परिस्थितियों में भी शांत रहना सीखा है.

‘मैंने धोनी सर से सीखा…’ भारतीय क्रिकेटर ने माही के वीडियो से सीखी ट्रिक, बोलीं- मैं रिकॉर्ड पर ध्यान नहीं देती..

भारतीय क्रिकेटर ने माही की वीडियो सीखी ट्रिक.

नई दिल्ली. भारतीय महिला ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले दिग्गज झूलन गोस्वामी के साथ प्रतिष्ठित क्लब में शामिल हुईं. दीप्ति शर्मा का कहना है कि उन्होंने दबाव से निपटने में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक एमएस धोनी के वीडियो क्लिप को देखकर कठिन परिस्थितियों में भी शांत रहना सीखा है. यह बात उन्होंने बीसीसीआई टीवी से कही.

दीप्ति शर्मा ने शुक्रवार को बीसीसीआई टीवी से कहा, “मैंने एमएस धोनी सर से दबाव से निपटना सीखा है. जब भी उनका कोई मैच होता था, मैं टीवी से चिपकी रहती थी और मैच देखती थी. ऐसा कभी नहीं लगा कि वह (धोनी) किसी भी समय दबाव में हैं, वह शांति से स्थिति को संभालते थे और अंत में मैच जीतते थे. मैंने भी अपने खेल में यही गुण विकसित किया है. मैं चीज़ों को सरल रखती हूं. उदाहरण के लिए, हर मैच में जब मुझे गेंदबाज़ी करने का मौका मिलता है, चाहे वह पावरप्ले हो या स्लॉग ओवर, मैं उस काम को बहुत शांति से करती हूं.
दीप्ति ने आगे कहा, “मुझे चुनौतियां पसंद हैं, और जब भी कोई मुश्किल स्थिति आती है, टीम प्रबंधन को लगता है कि दीप्ति हमारे साथ है और वह काम पूरा कर सकती है. ज़ाहिर है, बहुत अच्छा लग रहा है, और यह मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत गर्व का पल है. टीम ने भी इस उपलब्धि के लिए मेरी बहुत प्रशंसा की है.” इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में एलिस कैप्सी का विकेट लेकर दीप्ति ने सभी प्रारूपों में अपना 300वां अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल किया.

दीप्ति बोली, “जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था, तो मैंने इस बारे में नहीं सोचा था. मेरा एकमात्र लक्ष्य भारत के लिए खेलने का रास्ता खोजना था. कड़ी मेहनत और लगन के साथ उसी के अनुसार अभ्यास करना था.” मैं रिकॉर्ड वगैरह के बारे में नहीं सोच रही थी. यह मेरे दिमाग में कभी नहीं था, लेकिन जब हम कोई उपलब्धि हासिल करते हैं तो अच्छा लगता है.”

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homecricket

‘मैंने धोनी सर से सीखा…’ भारतीय क्रिकेटर ने माही के वीडियो से सीखी ट्रिक

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment