Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Esha Deol On Being Single Parent: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने भरत तख्तानी से तलाक के बाद सिंगल पैरेंट बनने के अनुभव का बताया. उन्होंने कहा कि बच्चों को किसी भी तरह की तकलीफ नहीं होनी चाहिए और माता-पिता को एक य…और पढ़ें

‘मैंने हमेशा वही किया, जो…’, 12 सालों में टूट गई शादी, तलाक के बाद बेटियों को अकेले पाल रहीं ईशा देओल?

पिछले साल पति भरत तख्तानी से अलग हुईं ईशा देओल.

हाइलाइट्स

  • ईशा देओल और भरत तख्तानी ने 2024 में तलाक लिया.
  • सिंगल पेरेंटिंग की चुनौतियों पर ईशा देओल ने बात की.
  • ईशा और भरत मिलकर रख रहे बेटियों का ख्याल.

नई दिल्ली. हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल ने साल 2024 में पति भरत तख्तानी से तलाक का ऐलान किया था. 12 साल तक साथ रहने के बाद कपल ने अलग होने का फैसला किया. हालांकि, शादी टूटने के बाद भी दोनों मिलकर अपनी बेटियों को पाल रहे हैं. हाल ही में ईशा देओल ने सिंगल पेरेंटिंग की चुनौतियों के बारे में बात की और बताया कि वह भरत के साथ कैसे को-पेरेंटिंग कर रही हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों को किसी भी तरह की तकलीफ नहीं होनी चाहिए. माता-पिता को मिलकर काम करना चाहिए, ताकि बच्चों को किसी भी तरह की कमी महसूस न हो.

The Quint को दिए इंटरव्यू में ईशा देओल ने बताया कि उनकी बेटियां ही उनके लिए सबकुछ हैं. उन्होंने कहा, ‘दो लोगों के बीच का रिश्ता खत्म हो सकता है, लेकिन जब बच्चे शामिल होते हैं, तो अपने ईगो को एक तरफ रख देना चाहिए. आखिरकार, हम इन खूबसूरत बच्चों के माता-पिता हैं. उन्हें सबसे बेस्ट देना चाहिए और मुझे लगता है कि जब आप ऐसा करने का फैसला लेते हैं, जब आप ऐसे होते हैं, तो दूसरा व्यक्ति भी साथ देता है, अगर यह संभव हो.’

साइड में रखना पड़ता है अपना ईगो
ईशा देओल ने कहा, ‘अगर दो लोगों ने मिलकर कुछ तय किया है, तो इससे बच्चों को तकलीफ न होने दें और अपने ईगो को एक तरफ रखिए और इन नई भूमिकाओं के साथ इसे सुलझाने की कोशिश करें, जो हमने एक-दूसरे के जीवन में ली हैं. अपने बच्चों के लिए आपको एक यूनिट बनकर रहना होगा. वह यूनिट टूट नहीं सकती. शायद दूसरी यूनिट टूट गई हो, लेकिन अपने बच्चों की खातिर मिलकर रहें. मुझे लगता है कि यह बहुतों के लिए कठिन है, लेकिन आप कोशिश कीजिए. मुझे लगता है कोशिश करते रहना चाहिए और हार मत मानिए.’

शादी के बाद एक्टिंग से क्या लिया ब्रेक?
मां बनने के बाद अपने करियर से ब्रेक लेने के बारे में ईशा देओल से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैंने ब्रेक पूरी तरह से फैमिली शुरू करने के लिए था और मैं दो बार मां बनी. एक महिला के तौर पर यह मेरा चुनाव है. मैं अपने बच्चों को वो समय देना चाहती हूं और यह सही भी है. मैं हमेशा वही करना चाहती थी, जो हर लड़की चाहती है, जैसे शादी करना, घर बसाना, बच्चे करना और मैं अभी भी अपने हिस्से का काम पूरे दिल से कर रही हूं, अपनी दोनों बेटियों के लिए. उन्हें यह पसंद है कि उनकी मां एक एक्ट्रेस है.’

homeentertainment

12 सालों में टूट गई शादी, तलाक के बाद बेटियों को अकेले पाल रहीं ईशा देओल?

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment