Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

नई दिल्ली. भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन के साथ काम कर चुके हैं. साल 2012 में उन्होंने इस दिग्गज जोड़ी के साथ फिल्म ‘गंगा देवी’ में काम किया, जिसमें अमिताभ और जया दोनों अहम भूमिकाओं निभाई थी. हाल ही में निरहुआ ने उन पुराने दिन को याद करते हुए बॉलीवुड की इस पॉवर कपल के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस को याद किया. उन्होंने दोनों ने नेचर के बारे में भी बात की और बताया कि जया बच्चन कितनी गुस्सैल हैं.

दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत फिल्म ‘गंगा देवी’ के उन पलों को शेयर किया, जिसको भूल पाना उनके लिए बेहद मुश्किल हैं. उन्होंने बताया कैसे जया बच्चन ने गुस्से में उन्हें डंडे से मारा था.

बिग बी भाप लेते हैं घबराहट

निरहुआ ने कहा, ‘जब मैंने सुना कि मुझे उनके साथ काम करना है तो मैं सन्न रह गया. मेरे लिए वे भगवान समान हैं. उन्हें सामने देखकर मैं कुछ बोल ही नहीं पाया. लेकिन अमित जी इतने महान इंसान हैं कि उन्होंने मेरी घबराहट भांप ली और तुरंत जोक्स सुनाने लगे. वे मेरे गानों पर हंसते, उन पर बात करते और माहौल हल्का कर देते.’

राजनीति में न आने की दी सलाह

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ने आगे बताया कि अमिताभ ने उन्हें राजनीति से दूर रहने की नसीहत दी. एक बार अमित जी ने कहा, ‘तुम्हारे गानों से लगता है कि तुम राजनीति में जाना चाहते हो. मैंने भी अपने पिता से कहा था कि राजनीति में जाऊंगा, लेकिन उन्होंने मना किया. मैं नहीं माना और वह मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी. अब मैं तुम्हें कह रहा हूं- मत करना!’

निरहुआ की ये अमिताभ औरर जया के साथ पहली फिल्म थी.

‘जया जी को गुस्सा बहुत आता है’

निरहुआ ने बताया कि अमिताभ स्वाभाव के जितने सरल हैं, जया बच्चन का स्वाभाव उनसे बहुत अलग है. निरहुआ ने एक मजेदार किस्सा सुनाया, ‘फिल्म में एक सीन था जहां मुझे अपनी ऑन-स्क्रीन पत्नी को थप्पड़ मारना था और जया जी, जो मेरी मां का रोल कर रही थीं, मुझे डांटते हुए लाठी से मारनी थीं. लेकिन उन्होंने नकली नहीं, बल्कि असली मार दी! और वो भी जोरदार. जया जी को गुस्सा बहुत आता है.’

मुझे सच में चोट लगी, लेकिन वो बोलीं- तुमने क्यों?

उन्होंने आगे कहा, ‘उन्होंने (जया) दो-तीन बार मारा और मैंने कहा, ‘आप तो असली मार रही हैं!’ तो वे बोलीं, ‘तुमने मेरी बहू को क्यों मारा?’ मैंने कहा, ‘वो तो एक्टिंग थी, लेकिन आपने तो सच में पीटा!’ शायद उनसे गलती से हुआ, लेकिन मैं सच में चोटिल हो गया था. फिर भी मैंने इसे प्रसाद माना. आखिर कितने लोगों को अमिताभ और जया बच्चन दोनों के साथ काम करने का मौका मिलता है?’

अमिताभ की दूसरी भोजपुरी फिल्म थी ‘गंगा देवी’

आपको बता दें कि ‘गंगा देवी’ अमिताभ बच्चन की भोजपुरी सिनेमा में दूसरी फिल्म थी. इससे पहले 2006 में ‘गंगा’ में काम किया था. फिल्म को अमिताभ के मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत ने प्रोड्यूस किया था. यह 2000 के दशक में ‘कभी खुशी कभी गम’ के बाद अमिताभ-जया की साथ में ये दूसरी फिल्म थी.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment