[ad_1]
नई दिल्ली: म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने-माने नाम और GrooveNexus Records के फाउंडर DJ हिमांशु मिश्रा ने एक बार फिर से सबको चौंका दिया है. पंजाबी और हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में लगभग 2000 गाने रिलीज करने के बाद अब उनका फोकस भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री पर है.
DJ हिमांशु ने अपने करियर में कई हिट गाने दिए हैं और अब वह भोजपुरी म्यूजिक की दुनिया में भी धमाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं. उनका कहना है, ‘पंजाबी और हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में जो काम किया, अब वही भोजपुरी म्यूजिक में भी करना चाहता हूं. भोजपुरी म्यूजिक की दुनिया में बहुत टैलेंट है, बस उसे सही दिशा और प्लेटफॉर्म की जरूरत है.’
भोजपुरी म्यूजिक को नए आयाम की जरूरत
GrooveNexus के जरिए DJ हिमांशु ने कई नए कलाकारों को पहचान दिलाई है और अब वह भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में भी यही काम करने की सोच रहे हैं. उनका मानना है कि भोजपुरी म्यूजिक को भी एक नया आयाम देने की जरूरत है और वह इसे ग्लोबल स्तर पर पहचान दिलाने के लिए काम करेंगे.
देश-विदेश में भोजपुरी म्यूजिक को मिले पॉपुलैरिटी
DJ हिमांशु ने आगे कहा, ‘मैं हमेशा से म्यूजिक के साथ कुछ नया करना चाहता था. पंजाबी और हरियाणवी म्यूजिक में सफलता के बाद अब मेरा ध्यान भोजपुरी म्यूजिक पर है. मैं चाहता हूं कि भोजपुरी गाने भी देश-विदेश में उतनी ही लोकप्रियता हासिल करें, जितनी कि पंजाबी और हरियाणवी गानों की होती है.
नए प्रोजेक्ट्स लेकर आ रहे DJ हिमांशु
इतना ही नहीं, DJ हिमांशु ने यह भी बताया कि वह आने वाले समय में भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए कई नए प्रोजेक्ट्स लेकर आ रहे हैं, जिनमें नए कलाकारों को मौका मिलेगा और म्यूजिक का स्तर भी ऊंचा होगा. तो अब देखना यह है कि DJ हिमांशु मिश्रा अपने नए मिशन में कितना सफल होते हैं और भोजपुरी म्यूजिक को कितनी ऊंचाइयों तक ले जाते हैं.
Tags: Bhojpuri gaana, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 14:56 IST
[ad_2]
Source link