[ad_1]
- February 13, 2025, 21:22 IST
- entertainment NEWS18HINDI
नई दिल्ली: ममता कुलकर्णी को 24 जनवरी को महाकुंभ में किन्रर अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया गया था, जिस पर काफी विवाद हुआ. लोगों ने कहा कि वे किन्नर नहीं हैं, फिर क्यों उन्हें इसका महामंडलेश्वर बनाया गया? दूसरा, एक्ट्रेस पहले से कई विवादों से घिरी थीं. उन पर 10 करोड़ में पद खरीदने का आरोप लगा. एक्ट्रेस ने विवादों के बीच पद से इस्तीफा दिया, जिसे उनकी गुरु लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने नामंजूर कर दिया है. ममता ने वीडियो शेयर करके बताया कि उन्होंने गुरु पर लगे आरोपों से आहत होकर इस्तीफा दिया था. वे बोलीं, मैं उनकी कृतज्ञ हूं, जो उन्होंने पद पर वापस बैठाया. मैं जीवन भर किन्नर अखाड़ा और सनातन धर्म के लिए समर्पित रहूंगी.
[ad_2]
Source link