Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

‘मैं दोनों फिल्में लिख रहा हूं’, ‘3 इडियट्स’ और ‘मुन्ना भाई’ का आएगा सीक्वल, विधु विनोद चोपड़ा ने किया खुलासा

नई दिल्ली. विधु विनोद चोपड़ा इन दिनों अपनी फिल्म Zero Se Start को लेकर चर्चा में हैं. ये डॉक्यूफिल्म उनकी बहुचर्चित फिल्म 12th Fail के मेकिंग पर बनाई गई है. अब निर्माता निर्दशक ने हिंट दिया है कि जल्द ही ‘3 इडियट्स’ और ‘मुन्ना भाई’ का सीक्वल भी आने वाला है.

अपनी हालिया फिल्म के प्रमोशन में जुटे विधु विनोद चोपड़ा ने खुलासा किया है कि उनकी ये फिल्म 12th Fail के मेकिंग पर बनाई गी है. साथ ही उन्होंने इस बात का भी ऐलान किया कि ‘3 इडियट्स’ और ‘मुन्ना भाई’ के सीक्वेंस बनाने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि इन फ्यूचर ही वो इस फिल्म को लेकर आ सकते हैं.

बच्चों के लिए भी लेकर आएंगे फिल्म
विधु विनोद चोपड़ा ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि, ‘मैं ‘3 इडियट्स’ के दूसरे और ‘मुन्ना भाई 3’ दोनों को ही लिख रहा हूं. इसी के साथ मैं बच्चों के लिए भी एक फिल्म बनाने के बारे में सोच रहा हूं. फिलहाल फिल्म का टाइटल तय नहीं है. मैं एक हॉरर कॉमेडी फिल्म भी लिख रहा हूं, ये एक बहुत ही दिलचस्प फिल्म होने वाली है. आने वाले एक या दो साल इनकी कहानियों पर काम होगा, फिर जल्द ही फिल्म बनाएंगे. तो ‘2 इडियट्स’ और ‘मुन्ना भाई 3′ जल्द आपके सामने होगी.’

फिल्म की स्क्रिप्ट पर लग रहा समय
अपनी बात आगे रखते हुए उन्होंने बताया, ‘मैं ‘मुन्ना भाई’ और ‘3 ईडियट्स’ के 2-3 सीक्वल्स अब तक बना लेता. इससे मैं बहुत पैसा भी कमा सकता था. बड़ी गाड़ी, बड़ा घर ले लेता. लेकिन वो फिल्में उतनी अच्छी नहीं बन पाती, मैं उन फिल्मों पर बात करना भी पसंद नहीं करता. मैं ये नहीं चाहता कि मैं सिर्फ पैसे कमाने के लिए मैं समझौता नहीं कर सकता.’

ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि विधु विनोद कब इन दोनों फिल्मों को लेकर आएंगे और कब इनकी रिलीज डेट ऐनाउंस करेंगे. गौरतलब है कि काफी समय से ‘मुन्ना भाई’ के तीसरे पार्ट आने की चर्चा हो रही है.

Tags: Aamir khan, Bollywood news, Entertainment news.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment