[ad_1]
Last Updated:
बिपाशा बसु, कोलकाता में जन्मी और दिल्ली में पली-बढ़ी, मॉडलिंग से बॉलीवुड में आईं. उन्होंने कई हिट फिल्में दीं लेकिन 2015 के बाद से इंडस्ट्री से दूर हैं. 2016 में करण सिंह ग्रोवर से शादी की.

ये कहानी है कोलकाता में जन्मी और दिल्ली में पली-बढ़ी लड़की की. जिसने मॉडलिंग के जरिए करियर की शुरुआत की. सांवला रंग और छरछरा बदन और कॉन्फिडेंस पूरा 100 फीसदी. जैसा इस लड़की ने सोचा था ठीक वैसा ही किया. मॉडलिंग में वह टॉप रही तो फिर बॉलीवुड में आ गई. आते ही अपने अंदाज से सबको घायल कर दिया और देखते ही देखते ये एक्ट्रेस राज करने लगी.

मगर आज के समय में पिछले कई साल से वह इंडस्ट्री से दूर है. जो एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती और फिटनेस से कहर ढाती थीं, वह आजकल काफी बदल चुकी है. कई बार तो उन्हें ट्रोल भी किया जा चुका है.

ये कोई और नहीं बल्कि बिपाशा बसु हैं जिन्होंने मॉडलिंग से लेकर फिल्मों तक धूम मचा दी थी. बिपाशा को देखते ही विनोद खन्ना की ये चाहत हो गई थी कि वह उन्हें अक्षय खन्ना के अपोजिट साल 1997 में आई फिल्म हिमालय पुत्र में कास्ट करें.

मगर बिपाशा बसु ने उस समय फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था. उन्हें लग रहा था कि वह अभी काफी छोटी हैं. इसके बाद जया बच्चन भी चाहती थीं कि वह अभिषेक बच्चन के साथ उन्हें कास्ट करें, मगर ये भी मुमकिन न हो सका.

बिपाशा बसु ने फिर आखिरकार बॉबी देओल, अक्षय कुमार और करीना कपूर की अजनबी (2011) से इंडस्ट्री में कदम रखा. जहां वह नेगेटिव केरेक्टर सोनिया के रोल में दिखीं और इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म को काफी पसंद किया गया था.

फिर बिपाशा बसु ने आगे चलकर लीक से हटकर फिल्में की. जैसे राज, जिस्म, नो एंट्री, ओमकारा और आक्रोश जैसी. देखते ही देखते वह इंडस्ट्री में टॉप पर आ गईं. हर कोई उनका दीवाना बन चुका था.

फिर एक दौर ऐसा भी आया कि बिपाशा बसु ने कई फ्लॉप फिल्मों का मुंह देखा. इस बीच साल 2016 में उन्होंने करण सिंह ग्रोवर से शादी कर घर बसा लिया. दोनों की मुलाकात साल 2015 में अलोन फिल्म के सेट पर हुई थी. अब दोनों की एक बेटी भी है देवी.

एक बार मीका सिंह ने बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को शेयर किया था. उन्होंने खुलासा किया था कि दोनों ने डेंजरेस वेब सीरीज में उनके साथ काम किया था और सीरीज के प्रोड्यूसर मीका सिंह थे. मगर वह दोनों के नखरे देखकर हैरान थे.

‘कड़क’ यूट्यूब चैनल से बातचीत में मीका सिंह ने बताया था कि वह 50 टीम मेंबर्स के साथ लंदन में शूट कर रहे थे. फिर शूट दो महीने एक्सटेंट हो गया. करण और बिपाशा ने ड्रामा करना शुरू कर दिया. दोनों कह रहे थे कि उन्हें सिंगल कमरा चाहिए. उन्होंने कहा, ‘नहीं मुझे अलग रूम चाहिए मैं ऐसे रात नहीं गुजार सकती.’ मीका ने कहा था कि वह हैरान थे कि कोई हसबैंड वाइफ ऐसे कैसे कह सकते हैं.

बिपाशा बसु की आखिरी फिल्म साल 2015 में आई अलोन ही थी. जो कि फ्लॉप रही थी. इसके बाद वह ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ में दिखी जरूर थीं लेकिन वो सिर्फ कैमियो था. फिर बिपाशा वेब सीरीज डेंजरस (2020) में दिखीं, लेकिन वह बड़े पर्दे से 9-10 साल से ही गायब हैं.
[ad_2]
Source link