Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Pooja Banerjee News : टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी और उनके पति कुणाल वर्मा पाई-पाई के लिए मोहताज हो गए हैं. एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगीभर की कमाई एक झटके में गंवा दी है. पूजा ने हाल ही में बताया कि उनके पास बच्चे की फ…और पढ़ें

‘मैं बर्बाद हो गई..’ पाई-पाई के लिए मोहताज हुई एक्ट्रेस, फ्लैट-ज्वेलरी सबकुछ गंवाया! भीख मांगने की आई नौबतटीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी और उनके पति कुणाल वर्मा के सामने भीख मांगने की नौबत आ गई है….
मुंबई. टेलीविजन कपल पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा भारी आर्थिक तंगी और कानूनी उलझनों से गुजर रहे हैं. कपल का फिल्म प्रोड्यूसर श्याम सुंदर डे से विवाद चल रहा है. श्याम सुंदर डे ने उन पर अपहरण, धोखाधड़ी और जबरन पैसे वसूलने के आरोप लगाए हैं. हाल ही में कपल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये आरोपों को खारिज किया. पूजा ने श्याम सुंदर डे पर 1.68 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि इस घटना से उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है.

पूजा ने दावा करते हुए बताया, ‘श्याम सुंदर डे को पिछले 3-4 साल से जानते थे. उन्होंने किसी व्यक्ति से 16 फिल्मों के राइट्स खरीदने और फिर इन फिल्मों के राइट्स किसी टीवी चैनल को बेचने की बात कही थी. डील लगभग 2.25 करोड़ रुपये की थी और लगभग 3.85 करोड़ रुपये की कमाई की उम्मीद थी. उन्होंने इन्वेस्टर ढूंढने के लिए कहा. यह भी कहा कि मुझे 50 लाख रुपये देंगे. हमने पैसे देने का वादा नहीं किया था. फिर भी उन्होंने दबाव डालना शुरू कर दिया. मैंने दोस्तों और परिवार से पैसे उधार लिए. मेरे पति कुणाल ने भी अपने परिचितों से मदद मांगी. इस तरह से हमने एक करोड़ रुपये से ज्यादा का इंतजाम किया. हमने वादा तो 1.25 करोड़ रुपये देने का लेकिन किया था लेकिन 1.68 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. जब पैसे लौटाने की बारी आई तो श्याम बहाने बनाने लगे. फिर उन्होंने हमारा कॉल उठाना बंद कर दिया. फिर हमें कोलकाता फिल्म इंडस्ट्री के कुछ दोस्तों के जरिये पता चला कि उन पर सेबी का केस चल रहा है. वह 2020 में जेल भी जा चुके हैं.’

वो शख्स जिसके एक इशारे पर अहान पांडेय को मिल गई ‘Saiyaara’, 7200 करोड़ की प्रॉपर्टी का है मालिक

23 मई 2025 को बांद्रा नगर पुलिस स्टेशन में एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने श्याम सुंदर डे के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई. पूजा आगे बताती हैं, ‘हम आपस में मामले को सुलझाना चाहते थे. 31 मई को हम श्याम के साथ गोवा पहुंचे और दोस्त पीयूष कोठारी भी हमारे साथ थे. हालांकि उनका इस केस से कोई लेना-देना नहीं है. श्याम ने पैसे लौटाने का भरोसा दिया था. 10 लाख रुपये उसने लौटाए भी तो उम्मीद जगी. उन्होंने एक विला बुक किया और हमें वहीं रुकने को कहा लेकिन एक ऐड शूट के लिए मुंबई लौटना पड़ा. कुणाल भी वापस लौट आए. इसी बीच हमें पता चला कि श्याम की पत्नी ने अपहरण और जबरन वसूली का आरोप लगाते हुए कोलकाता में एक एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर कोलकाता ट्रांसफर की गई. यह सुनकर मैं हैरान रह गई.’

कुणाल ने कहा, ‘अब मेरा पत्नी से झगड़ हो रहा है. रातों को नींद नहीं आती. मुझे एक शो से निकाल दिया गया. मेरे पास जो गहने थे, वे बैंक में गिरवी रखे हुए हैं. दूसरा फ्लैट भी मॉर्गेज करना पड़ा. पूजा के हाथ से भी कुछ प्रोजेक्ट्स निकल गए हैं. मैं अपने बच्चे की तरफ देख भी नहीं पा रहा हूं. मेरे पास बच्चों की फीस भरने के लिए भी पैसे नहीं बचे हैं.’

16 जुलाई को पूजा ने श्याम डे के खिलाफ मुंबई में एफआईआर दर्ज कराई. अब कपल के ऊपर 50 लाख का कर्जा है. कई प्रोजेक्ट से उन्हें निकाल दिया गया है. कुणाल ने कहा, ‘हम आर्थिक रूप से बर्बाद हो गए हैं. अंदर से टूट चुके हैं. फिर भी हमें उम्मीद है कि न्याय मिलेगा.’

Chaturesh Tiwari

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें

homeentertainment

‘मैं बर्बाद हो गई..’ पाई-पाई के लिए मोहताज हुई एक्ट्रेस, भीख मांगने की आई नौबत

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment