Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

महाराष्ट्र के नासिक से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बेटे ने महज़ “बोरियत” के कारण अपनी मां की हत्या कर दी. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.

‘मैं बोर हो गया था इसलिए मां को…’, बेरहमी से कत्ल कर थाने पहुंचा कलयुगी बेटा80 साल की मां की गला घोंटकर हत्या

नासिक: महाराष्ट्र के नासिक शहर से झकझोर कर देने वाली घटना सामने आई है, यहां एक बेटे ने अपनी ही 80 साल की मां की गला घोंटकर हत्या कर दी- वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि उसे ‘बोरियत’ महसूस हो रही थी. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.

दरअसल, यह दर्दनाक वारदात नासिक के जेल रोड स्थित शिवाजी नगर इलाके की है. मंगलवार की रात 58 वर्षीय अरविंद मुरलीधर पाटिल, जो स्थानीय लोगों में बालू पाटिल के नाम से जाना जाता है, अपनी मां यशोदाबाई मुरलीधर पाटिल के साथ घर पर था. घर के अंदर सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन कुछ ही देर बाद वह खामोशी मातम में बदल गई. अरविंद ने अपनी मां का गला दबाकर उनकी जान ले ली.

‘मैं बोर हो गया था, इसलिए…’
हत्या करने के बाद उसने भागने की कोशिश नहीं की. बल्कि, शांत मन से सीधे नासिक रोड पुलिस थाने पहुंचा. वहां उसने ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों से कहा- ‘मैं बोर हो गया था, इसलिए अपनी मां को मार डाला. अब मुझे गिरफ्तार कर लो.’ पुलिस अधिकारी उसके शब्द सुनकर हैरान रह गए.

 यशोदाबाई का शव पड़ा मिला
पुलिस टीम तुरंत उसके घर पहुंची. दरवाजा खोलने पर सामने यशोदाबाई का शव पड़ा था. इस दृश्य को देखकर पुलिसकर्मी भी कुछ पल के लिए सन्न रह गए. पड़ोसियों को जब खबर मिली, तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. कोई यह विश्वास नहीं कर पा रहा था कि अरविंद जैसा शांत दिखने वाला व्यक्ति इतनी निर्ममता से अपनी ही मां की जान ले सकता है.

मामले की जांच जारी
जांच के दौरान पता चला कि अरविंद की मानसिक स्थिति पिछले कुछ समय से ठीक नहीं थी. वह अक्सर अजीब हरकतें करता था और गुस्से में अपना आपा खो देता था. इसी कारण उसकी पत्नी भी कुछ समय पहले उसे छोड़कर चली गई थी. फिलहाल पुलिस ने अरविंद को हिरासत में ले लिया है और उसकी मानसिक हालत की मेडिकल जांच कराई जा रही है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

yamini singh

यामिनी सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. फिलहाल न्यूज18 में ये क्राइम सेक्शन को देख रही हैं. इन्हें देश (Nation) और विदेश (International) मामलों में भी गहरी रुचि है. खबरों से जुड़ी और जानकारी के लिए …और पढ़ें

यामिनी सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. फिलहाल न्यूज18 में ये क्राइम सेक्शन को देख रही हैं. इन्हें देश (Nation) और विदेश (International) मामलों में भी गहरी रुचि है. खबरों से जुड़ी और जानकारी के लिए … और पढ़ें

homecrime

‘मैं बोर हो गया था इसलिए मां को…’, बेरहमी से कत्ल कर थाने पहुंचा कलयुगी बेटा

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment