Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Ab Tak Chhappan Film: रणदीप हुड्डा ने बताया कि राम गोपाल वर्मा ने उन्हें ‘अब तक छप्पन’ फिल्म ऑफर की थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था. एक्टर का कहना है कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि वह फिल्म में नाना पाटे…और पढ़ें

‘मैं यह रोल नहीं करूंगा’, रणदीप हुड्डा ने ठुकरा दी थी नाना पाटेकर की ये फिल्म, फिर गर्लफ्रेंड से पड़ी थी डांट

राम गोपाल वर्मा को पसंद आया था रणदीप हुड्डा का एटिट्यूड.

हाइलाइट्स

  • रणदीप हुड्डा ने ‘अब तक छप्पन’ फिल्म ठुकराई थी.
  • राम गोपाल वर्मा ने रणदीप को 3 साल तक सैलरी पर रखा.
  • रणदीप हुड्डा ने फिल्म ‘जाट’ में विलेन का रोल निभाया.

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई फिल्मों में अपने हुनर का लोहा मनवाया है. हाल ही में रणदीप हुड्डा ने बताया कि अपने फिल्मी करियर के शुरुआती दिनों में उन्होंने राम गोपाल वर्मा की ‘अब तक छप्पन’ को रिजेक्ट कर दिया था, क्योंकि उन्हें नाना पाटेकर का किरदार नहीं दिया गया था. इसके बाद रणदीप को फिल्म ‘डी’ में राम गोपाल वर्मा के साथ काम करने का मौका मिला था.

शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर बात करते हुए रणदीप हुड्डा ने कहा, ‘मेरे थिएटर प्ले के बाद मुझे राम गोपाल वर्मा (आरजीवी) का फोन आया. वह चाहते थे कि मैं अब तक छप्पन में एक यंग अफसर का किरदार निभाऊं. जब उन्होंने मुझसे इसके बारे में पूछा तो मैंने मना कर दिया. मैंने कहा कि मैं यहां नाना पाटेकर का किरदार निभाने आया हूं. मैं यह रोल नहीं करूंगा.’

राम गोपाल वर्मा को पसंद आया था एटिट्यूड
रणदीप हुड्डा ने बताया कि इसके बाद उन्हें राम गोपाल वर्मा से मिलने के लिए कहा गया. उन्होंने कहा, ‘मैं उनसे मिला. उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे तुम्हारा एटीट्यूड पसंद आया. अपनी बॉडी दिखाओ. उन्होंने कहा कि हम एक फिल्म करेंगे जिसका नाम एक होगा, उसमें मैं विलेन का किरदार निभाऊंगा, लेकिन वह फिल्म नहीं बन पाई.’

गर्लफ्रेंड ने लगाई थी डांट
एक्टर ने आगे बताया कि उस समय उनकी गर्लफ्रेंड ने उन्हें राम गोपाल वर्मा के सामने एटीट्यूड दिखाने के लिए डांट दिया था. अगले दिन रणदीप, राम गोपाल वर्मा से मिलने पहुंचे और उनसे शालीनता और विनम्रता से बात की. हालांकि, राम गोपाल वर्मा ने रणदीप से कहा कि मुझे तुम कल ज्यादा अच्छे लगे थे.

‘अगर ऐसा होता तो…’, किस वजह से ‘छावा’ ने छापे 800 करोड़? विक्की कौशल को लेकर चर्चा में आया एक्टर का बयान

तीन साल तक मिली थी सैलरी
रणदीप हुड्डा ने बताया कि कैसे राम गोपाल वर्मा ने उन्हें सैलरी पर पर रखा था, ताकि वह दूसरे रोल्स की तलाश न करें. उन्होंने कहा, ‘मैं उनके पास गया और कहा कि मैं कुछ और रोल की तलाश कर रहा हूं, क्योंकि मुझे घर चलाना था. उन्होंने मुझे ऐसा नहीं करने के लिए कहा और मेरे मंथली खर्चों के बारे में पूछा. मैंने जल्दी से हिसाब लगाकर उसे थोड़ा बढ़ाया और कहा 35,000 रुपये. फिर उन्होंने मुझे तीन साल के लिए 35,000 रुपये की सैलरी पर रखा और कहा कि मैं कोई और काम न करूं. यह तब की बात है, जब हमने डी फिल्म पर काम करना शुरू नहीं किया था.’

‘जाट’ में निभाया विलेन का रोल
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणदीप हुड्डा हाल ही में सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ में नजर आए. उन्होंने मूवी में खलनायक का किरदार निभाया जिसे खूब पसंद किया गया. दुनियाभर में जाट एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘मैचबॉक्स’ में हॉलीवुड स्टार जॉन सीना के साथ स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे.

homeentertainment

‘मैं यह रोल नहीं करूंगा’, रणदीप हुड्डा ने ठुकरा दी थी नाना पाटेकर की ये फिल्म

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment