[ad_1]
Last Updated:
Sunny Deol Film Lahore 1947: सनी देओल की फिल्म ‘लाहौर: 1947’ को आमिर खान ने प्रोड्यूस करने की जिम्मेदारी उठाई है. हाल ही में सनी देओल ने बताया कि उनकी यह फिल्म एक प्ले पर आधारित है, जिसे वह काफी समय से बनाने की…और पढ़ें

सनी देओल ने अपनी अपकमिंग फिल्म लाहौर 1947 पर की बात.
हाइलाइट्स
- आमिर खान प्रोड्यूस करेंगे सनी देओल की फिल्म
- असगर वजाहत के प्ले पर आधारित है मूवी
- सनी देओल ने फिल्म पर की खुलकर बात.
नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ रिलीज के लिए तैयार है. इसके बाद वह ‘लाहौर: 1947’ में नजर आएंगे. इस मूवी को आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं और डायरेक्शन की जिम्मेदारी राजकुमार संतोषी ने संभाली है. सनी देओल ने न्यूज18 के राइजिंग भारत समिट 2025 में इस फिल्म के बारे में बात की.
सनी देओल ने कहा कि आमिर खान पहले शख्स हैं, जिन्होंने इस फिल्म को प्रोड्यूस करने में दिलचस्पी दिखाई, जिसके बाद यह प्रोजेक्ट शुरू हो सका. उन्होंन कहा, ‘जिस लाहौर नई देख्या एक प्ले है, जिस पर हम कई सालों से फिल्म बनाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन सक्सेस नहीं थी. इसलिए फाइनेंशियली उसे बनाना मुश्किल हो रहा था. जैसे ही गदर चली तो हम बहुत खुश हुए कि अब कोई इसे बनाएगा और आमिर पहले व्यक्ति थे, जिन्होने आगे आकर कहा- सनी, मैं यह फिल्म बनाना चाहता हूं.’
आमिर खान ने फिल्म के लिए बढ़ाया हाथ
उन्होंने आगे बताया, ‘मैंने कहा क्यों नहीं, हम इस फिल्म को करने का इंतजार कर रहे थे औ राज (राजकुमार संतोषी) और हमने तीन फिल्में की हैं और फिर कई सालों से कुछ नहीं किया है, तो फैंस के नजरिए से लोग हमें एक साथ देखना पसंद करेंगे, तो इस तरह से यह सिलसिला शुरू हुआ.’
पॉपुलर प्ले पर आधारित है फिल्म
सनी देओल की फिल्म ‘लाहौर: 1947’ असगर वजाहत के पॉपुलर प्ले ‘जिस लाहौर नई देख्या, ओ जम्याई नी’ पर आधारित है. इसकी कहानी एक मुस्लिम परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो विभाजन के दौरान लखनऊ से लाहौर जाता है और उन्हें एक हवेली आवंटित की जाती है, जिसे एक हिंदू परिवार ने छोड़ दिया था. कहानी में एक बड़ा मोड़ तब आता है, जब वे हवेली में एक बुजुर्ग हिंदू महिला को पाते हैं, जो वहां से जाने से इनकार कर देती है.
सनी देओल की हिट रही ये फिल्में
बताते चलें कि सनी देओल और डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने ‘घातक’, ‘घायल’ और ‘दामिनी’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. सभी की सभी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही हैं. लाहौर: 1947 दोनों की साथ में चौथी फिल्म है. वहीं, सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
[ad_2]
Source link