Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

उषा बच्चानी ने महेश आनंद से शादी की, जो दो साल में टूट गई. इसके बाद उषा ने दोबारा शादी नहीं की और सिंगल रहीं. उन्होंने फिल्मों और टीवी में नेगेटिव रोल निभाए.

‘मैं रेखा की तरह…’, कभी विलेन के साथ रचाया था ब्याह, 2 ही साल में बिखर गया घर, उस डर ने नहीं करने दी दूसरी शादी

‘मैं रेखा की तरह…’, कभी विलेन के साथ रचाया था ब्याह, 2 ही साल में बिखर गया घर, उस डर ने नहीं करने दी दूसरी शादी

हाइलाइट्स

  • उषा बच्चानी ने महेश आनंद से शादी की थी.
  • शादी टूटने के बाद उषा ने दोबारा शादी नहीं की.
  • उषा बच्चानी ने फिल्मों और टीवी में नेगेटिव रोल निभाए.

एक एक्ट्रेस हैं. उन्होंने बॉलीवुड के नामी एक्टर को पति बनाया. ये एक्ट्रेस की तो पहली शादी थी लेकिन खलनायक विलेन की चौथी. ये शादी दो ही साल में टूट गई और अच्छा खासा हंसता खेलता परिवार भी बिखर गया. इसके बाद वह हीरोइन कभी दिल न लगा सकी. जी तो बहुत था कि उसका भी हंसता खेलता परिवार हो. वह खूब संजे संवरे और बच्चे हों लेकिन ये सब खुशियां उसे न मिल सकी. चलिए मिलवाते हैं ऐसी ही हीरोइन से. जो खुद भी टीवी की दुनिया में बड़ा नाम हासिल कर चुकी हैं. सलमान खान से लेकर करिश्मा कपूर की फिल्मों का हिस्सा रही हैं.

ये कोई और नहीं बल्कि उषा बच्चानी हैं जिन्हें आपने दुल्हन हम ले जाएंगे, दीवाने, राजू चाचा, गदर एक प्रेम कथा, कौन है जो सपनों में आए से लेकर आत्म और इश्कजादे जैसी फिल्मों में काम किया. जहां करिश्मा कपूर और सलमान की फिल्मों में उन्होंने स्मगलर की गर्लफ्रेंड का रोल निभाया तो इश्कजादे में एक प्रॉस्टिट्यूट का किरदार निभाया था.उषा बच्चानी ने टीवी जगत में भी खूब काम किया है और ज्यादातर वह नेगेटिव रोल में ही नजर आई हैं. कुंडली भाग्य, उतरन, माता की चौकी से लेकर द्रोपदी जैसे शोज में वह दिखी हैं.

विलेन को बनाया पति
उषा बच्चानी ने साल 2000 में बॉलीवुड के खूंखार विलेन के तौर पर पहचान हासिल करने वाले एक्टर महेश आनंद से शादी की थी. मगर ये शादी सिर्फ 2 साल में टूट गई. जहां महेश ने आगे चलकर 5वीं शादी भी की तो वहीं उषा इस रिश्ते के टूटने के बाद से कभी उभर ही नहीं पाईं और हमेशा सिंगल रहीं. एक इंटरव्यू में उन्होंने दोबारा शादी न करने और बच्चों को लेकर बातचीत की थी.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment