Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

प्रतीक गांधी और पत्रलेखा की ‘फुले’ का जमकर विरोध हो रहा है. ब्राह्मण रक्षा बल समेत कई ब्राह्मण समुदाय के लोग विरोध कर रहे हैं. ऐसे में फिल्म के डायरेक्टर अनंत महादेवन ने क्रिप्टिक पोस्ट लिख विरोध करने वालों को …और पढ़ें

‘मैं वह व्यक्ति नहीं रह जाऊंगा, जो…’ विरोध करने वालों ब्राह्मणों को ‘फुले’ डायरेक्टर का जवाब, क्रिप्टिक पोस्ट

अनंत महादेवन का विरोधियों को करारा जवाब. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @ananthmahadevanofficial)

हाइलाइट्स

  • फिल्म ‘फुले’ का ब्राह्मण समुदाय द्वारा विरोध जारी.
  • डायरेक्टर अनंत महादेवन ने क्रिप्टिक पोस्ट से दिया जवाब.
  • ‘फुले’ 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

मुंबई. प्रतीक गांधी और पत्रलेखा स्टारर ‘फुले’ को लेकर विवाद खत्म नहीं हो रहा है. विवादों के बीच फिल्म के डायरेक्टर अनंत महादेवन ने क्रिप्टिक पोस्ट लिखा है. वह फिल्म का विरोध करने वालों के खिलाफ लगातार तंज भरे पोस्ट शेयर कर रहे हैं. फिल्म का सबसे ज्यादा विरोध ब्राह्मण रक्षा मंच का संगठन कर रहा है. संगठन ने कई जगहों पर बायकॉट ‘फुले’ के पोस्टर भी लगाए हैं. संगठन ने फिल्म ब्राह्मणों की छवि खराब करने और गलत तरीके से दिखाने के लिए आरोप लगाया. फुले 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है.

अनंत महादेवन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने निडरता और साहस की बात की है. उन्होंने तूफानों खड़े होकर अडिग रहने की बात कही है. उन्होंने इंस्टापोस्ट में लिखा, “जब यह तूफान खत्म हो जाएगा तो मैं वह व्यक्ति नहीं रह जाऊंगा, जो इसमें चला था, यही इस तूफान का सार है.” इससे पहले भी उन्होंने बिल्ली के साथ वाली एक तस्वीर शेयर करते हुए ‘फुले’ का विरोध करने वालों पर तंज कसा था.

Anant Mahadevan

अनंत महादेवन का पोस्ट.

अनंत महादेवन ने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में कैटलिस्ट लिखा है, जिसका मतलब परिवर्तन करने वाला व्यक्ति या चीज होता है. बता दें, ‘फुले’ पहले 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन विरोध के चलते इसकी रिलीज डेट को बदल दिया गया. यह फिल्म महात्मा ज्योतिबा फुले और उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित हैं, जिन्होंने 19वीं सदी के शुरुआत में व्याप्त जाति व्यवस्था का विरोध किया और महिला उत्थान के लिए काम किया.

Anant Mahadevan

अनंत महादेव का पोस्ट वायरल. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)

अनुराग कश्यप ने किया फिल्म को सपोर्ट, मनोज मुंतशिर ने दी चेतावनी

फिल्म का ब्राह्मण समुदाय के लोग विरोध कर रहे हैं. इस बीच, फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने फिल्म का सपोर्ट किया और फिल्म का विरोध करने वालों नसीहतें दीं, जिसके बाद से उन्हें जान से मारने और उनकी बेटी का रेप करने की धमकियां मिली. उन्होंने माफी मांगी लेकिन गीतकार मनोज मुंतशिर इस विवाद में कूद पड़े और अनुराग कश्यप को चेतावनी देते हुए एक वीडियो बनाया. उन्होंने खुद ब्राह्मण बताते हुए, कई अन्य दिग्गज और स्वतंत्रता सेनानी ब्राह्मणों के नाम गिनाए.

homeentertainment

‘मैं वह व्यक्ति नहीं रह…’ विरोध करने वालों को ‘फुले’ डायरेक्टर का जवाब

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment