Search for:

[ad_1]

नई दिल्ली. 90 के दशक की बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी 24 साल बाद भारत लौट आई हैं. भारत लौटने के बाद ममता कुलकर्णी अपने बयानों की वजहों से सुर्खियां बटोर रही हैं. 90 के दशक की इस बोल्ड एक्ट्रेस का अचानक इंडस्ट्री छोड़ विदेश चले जाना और अब भारत वापस आना सुर्खियों में है.

‘तिरंगा’, ‘क्रांतिवीर’, ‘करण अर्जुन’, ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’ और ‘वक्त हमारा है’ जैसी फिल्मों से लोगों को अपना दीवाना बना लेने वालीं ममता कुलकर्णी ने भारत वापस आने के साथ बॉलीवुड, राजनीति और पीएम मोदी समेत कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बताया कि इस ट्रिप में वो काशी और अयोध्या में रामलला के दर्शन भी करने वाली हैं. इसके साथ ही वह जल्द हमेशा के लिए भारत लौटने वाली हैं.

12 सालों तक तपस्या, रहीं ब्रह्मचारी
ममता कुलकर्णी ने हाल ही में इन सभी मुद्दों पर न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात की. उन्होंने उन सारे सवालों का जवाब दिया, जो उनके भारती वापसी के बाद से हो रहे हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने भारत क्यों छोड़ा. एक्ट्रेस ने इसके पीछे की वजह अध्यात्म को बताया. उन्होंने कहा कि मेरे भारत से जाने की वजह अध्यात्म थी. 1996 में अध्यात्म की तरफ झुकाव हुआ और उसी दौरान मेरी मुलाकत गुरु गगन गिरी महाराज से हुई. उनके आने के बाद मेरे मन में अध्यात्म को लेकर रुचि बढ़ी. इसी के बाद मेरी तपस्या शुरू हो गई. हालांकि, मैं मानती हूं कि बॉलीवुड ने मुझे नाम और शोहरत दी. इसके बाद बॉलीवुड का भी साथ छूट गया. साल 2000 से 2012 तक मैं तपस्या करती रही. मैं कई सालों तक दुबई में थी और दो बेडरूम के हॉल में रहती थी और 12 सालों तक ब्रह्मचारी रही.

‘मैं सन्यासी हूं, बॉलीवुड में वापसी का सोच भी नहीं सकती’, ममता कुलकर्णी ने तोड़ी चुप्पी, गैंगस्टर से शादी का बताया सच

ममता कुलकर्णी अचानक दुबई जा रही हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @mamtakulkarniofficial____)

मुंबई पहुंची तो मेरी आंख से आंसू थे…
मुंबई वापसी पर उन्होंने कहा कि मैं जब मुंबई पहुंच रही थी तो बहुत इमोशनल हो गई थी. मेरी आंख से आंसू आ गए थे, क्योंकि जहां से मैंने अपनी शुरुआत की थी और जिस बॉलीवुड से मुझे बहुत कुछ मिला, वह सब कुछ याद आ गया. मैंने मुंबई में बहुत बदलाव देखा है. हालांकि, यहां ट्रैफिक बहुत है और सड़क की स्थिति भी बहुत बेकार है. बीएमसी के बजट के बारे में मैने सुना था कि 25 हजार करोड़ रुपये का होता है, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि ऐसा कुछ काम हुआ. यहां सड़क पर बहुत गड्ढे हैं. मुंबई को सुधारना चाहिए, क्योंकि मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है. मुंबई में साफ-सफाई की व्यवस्था भी करनी चाहिए.

विक्की गोस्वामी से नहीं की शादी, लेकिन…
विक्की गोस्वामी से शादी के सवाल पर भी ममता कुलकर्णी ने जवाब दिया. एक्ट्रेस ने कहा, ‘मेरी विक्की गोस्वामी से मुलाकात साल 1996 में हुई और 1997 में विक्की गोस्वामी ड्रग्स केस में गिरफ्तार किए गए. 12 साल तक जेल में रहे. इस दौरान उन्होंने मुझसे मिलने के लिए भी कहा, इसके बाद मेरी एक बार उनसे मुलाकात हुई. इस दौरान मैंने अपना सारा ध्यान अध्यात्म की तरफ लगा दिया. मैं साल 2012 में कुंभ मेला में स्नान करने आई थी और उसके बाद विक्की भी केन्या चला गया था. मैंने विक्की के साथ शादी नहीं की है. मैं 12 सालों तक ब्रह्मचारी रही और इस दौरान प्याज-लहसुन भी नहीं खाया. हां, यह बात सही है कि में विक्की गोस्वामी के साथ थी और उनके लिए हमेशा प्यार भी रहेगा. हालांकि, अध्यात्म की तरफ ध्यान लगाने के कारण सब कुछ खत्म हो गया. मैंने विक्की गोस्वामी से केन्या में भी मुलाकात की. हालांकि, उसे ड्रग्स केस में अमेरिका लेकर गए. लगभग आठ साल हो गए हैं और अब सब खत्म हो गया है.

mamta kulkarni, mamta kulkarni News, mamta kulkarni not return in bollywood, mamta kulkarni lived as brahmachari, mamta kulkarni on marriage with Vicky Goswami, mamta kulkarni on Fir on drug case, Mamta Kulkarni On Bollywood Comeback, Mamta Kulkarni On Narendra Modi, karan-arjun, Mamta Kurlkarni Is Monk, करण-अर्जुन, ममता कुलकर्णी, मुंबई समाचार, ममता कुलकर्णी बॉलीवुड कमबैक

ममता कुलकर्णी कई सालों से लाइमलाइट से दूर हैं.

ड्रग्स मामले में FIR पर तोड़ी चुप्पी
ममता कुलकर्णी ने ड्रग्स मामले पर हुई एफआईआर पर भी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा, ‘मेरे पास किस चीज की कमी थी? पैसे के लिए लोग ऐसा करते हैं. मेरे पास उस समय 10 फिल्मों के ऑफर थे और मेरे पास तीन घर और दो गाड़ियां थीं. हालांकि, मैंने बॉलीवुड को त्याग दिया. मुझे लगता है कि ड्रग्स केस में विक्की या फिर पब्लिसिटी की वजह से मेरे खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया. जिस अधिकारी ने मेरे खिलाफ मामला दर्ज कराया.मुझे भगोड़ा घोषित किया गया, उसे भी कुछ महीने के लिए भगोड़ा घोषित किया गया था. जैसी करनी वैसी भरनी. आज वो आयुक्त कहां है. पुलिस के पास मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं था.

मेरी उम्र अब नहीं कि दोबारा बॉलीवुड के बारे में सोचूं
ममता कुलकर्णी ने इस सवाल के जवाब में कहा कि अब मैं सन्यासी हूं और मुझे अब न तो बॉलीवुड में इंटरेस्ट है और न ही किसी और चीज से मतलब है. मेरी उम्र अब नहीं है कि मैं दोबारा बॉलीवुड के बारे में सोचूं. मैं आध्यात्मिक जीवन जीना चाहती हूं और आध्यात्मिक डिबेट में हिस्सा लेना चाहती हूं, ताकि सब को जोड़ सकूं.

mamta kulkarni, mamta kulkarni News, mamta kulkarni not return in bollywood, mamta kulkarni lived as brahmachari, mamta kulkarni on marriage with Vicky Goswami, mamta kulkarni on Fir on drug case, Mamta Kulkarni On Bollywood Comeback, Mamta Kulkarni On Narendra Modi, karan-arjun, Mamta Kurlkarni Is Monk, करण-अर्जुन, ममता कुलकर्णी, मुंबई समाचार, ममता कुलकर्णी बॉलीवुड कमबैक

90 के दशक में उन्होंने कईहिट फिल्में दी हैं.

कुंभ में दो शाही स्नान के साथ ये है प्लान
ममता कुलकर्णी ने कहा- ‘मुझे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से बहुत खुशी हुई. पहले वहां मंदिर था, फिर उसे तोड़ा गया और अब जाकर फिर से राम मंदिर बना है. मैं अयोध्या जाकर राम मंदिर के दर्शन जरूर करूंगी. इसके अलावा काशी विश्वनाथ मंदिर भी दर्शन के लिए जाऊंगी. साथ ही कुंभ में जाकर दो शाही स्नान भी करूंगी.’

पीएम मोदी को लेकर क्या सोचती हैं ममता?
एक्ट्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में देश सुरक्षित है. भारत के लिए ऐसा प्रधानमंत्री मिलना बहुत मुश्किल है. मैं उनके बारे में जितना बोलूं कम है. वह देश से बहुत प्यार करते हैं और इसके लिए कुछ भी कर सकते हैं. उनके हाथ में देश सुरक्षित है. नरेंद्र मोदी ईमानदार प्रधानमंत्री है, उनको खाने की इच्छा नहीं है. उनका काम ही सब कुछ है.

इनपुट-IANS

Tags: Entertainment news.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment