[ad_1]
Last Updated:
Pahalgam Terror Attack: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर के शुभम द्विवेदी की मौत हो गई. हमले से एक दिन पहले का उनका वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे परिवार संग खुश नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर शो…और पढ़ें

पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले कानपुर के शुभम द्विवेदी.
हाइलाइट्स
- शुभम द्विवेदी का आखिरी वीडियो वायरल हुआ.
- आतंकी हमले में शुभम की मौत से शोक की लहर.
- सरकार ने हमले की कड़ी निंदा की.
कानपुर: “मैं सबको हरा दूंगा…” कहकर हंसी-ठिठोली कर रहे शुभम को क्या पता था कि ये लाइन उनकी ज़िंदगी की आखिरी याद बन जाएगी.
कश्मीर की वादियों में छुट्टियां मना रहे शुभम द्विवेदी बीते मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए. उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले 30 साल के शुभम का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने परिवार संग खुश नजर आ रहे हैं. मुस्कान से भरा वो चेहरा, ताश के पत्तों के साथ ठहाकों वाली महफिल… और फिर अचानक ऐसा हादसा, जिसने सब कुछ छीन लिया.
हमले से एक दिन पहले का वीडियो वायरल
कानपुर के रहने वाले शुभम द्विवेदी अपनी पत्नी और परिवार के साथ छुट्टियां मनाने कश्मीर गए थे. लेकिन किसे पता था कि ये छुट्टियां उनकी ज़िंदगी की आखिरी यादें बन जाएंगी.
पहलगाम में हुए आतंकी हमले से ठीक एक दिन पहले का शुभम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो उनकी पत्नी ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किया था. वीडियो में शुभम होटल के कमरे में अपने परिवार के साथ बैठे हैं. सबके चेहरे पर मुस्कान है, हाथों में ताश के पत्ते हैं और हंसी-ठिठोली चल रही है. इसी बीच शुभम मज़ाक में कहते हैं – “मैं सबको हरा दूंगा.” ये उनके आखिरी शब्दों में से एक बन गए.
वीडियो देखकर किसी को भी यकीन नहीं हो रहा कि ये वही शख्स है, जो आतंकी हमले का शिकार हो गया. बताया जा रहा है कि आतंकी हमले के दौरान शुभम को सिर में गोली मारी गई थी. गोली लगते ही वो वहीं गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
सोशल मीडिया पर शोक
शुभम के दोस्तों और जानने वालों का कहना है कि शुभम बेहद मिलनसार और खुशमिजाज इंसान थे. उनके जाने की खबर से पूरे इलाके में गम का माहौल है. सोशल मीडिया पर भी लोग भावुक पोस्ट लिखकर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
सरकार ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. पुलिस और सेना मिलकर हमलावरों की तलाश में जुट गई है.
सिर्फ याद बनकर रह गया वीडियो
अब शुभम का वो वीडियो सिर्फ एक याद बन गया है. एक ऐसा पल, जो दिखाता है कि ज़िंदगी कितनी नाज़ुक है और किसी भी पल सब कुछ बदल सकता है. उस वीडियो में उनका हंसता चेहरा और “मैं सबको हरा दूंगा” कहने का अंदाज अब हमेशा के लिए लोगों के दिलों में बस गया है.
अब पूरा देश बस यही मांग कर रहा है कि आतंकियों को जल्द से जल्द सजा मिले और ऐसे मासूम लोगों की जानें फिर कभी न जाएं.
[ad_2]
Source link