Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Virat Kohli and Rohit Sharma का ब्रोमांस इंटरनेट पर तहलका मचा चुका है. ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में हराने के बाद दोनों की जुगलबंदी की तस्वीर हर किसी का दिल जीत रही है.

मैच जीतते ही एक-दूजे लिपट गए विराट और रोहित, जलने वालों के मुंह पर करारा तमाचा

मैच जीतते ही विराट कोहली और रोहित शर्मा एक-दूसरे के गले लग गए

नई दिल्ली: क्रिकेट टीम गेम है. ये साझेदारियों का खेल है. चाहे मैदान के भीतर हो या बाहर बिना पार्टनरशिप के कोई मैच नहीं जीता जाता! अक्सर ये बात सुनने को मिल जाती है कि कि विराट कोहली और रोहित शर्मा की आपस में नहीं बनती. दोनों खिलाड़ियों के बीच इगो की लड़ाई है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर टूर्नामेंट से बाहर करने के बाद टीम इंडिया के ये दो सुपरस्टार ब्रोमांस करते नजर आए.

पूरी दुनिया देख रही ‘रो-को’ ब्रोमांस
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंचते ही ड्रेसिंग रूम में खड़े विराट कोहली और रोहित शर्मा ने एक-दूसरे को गले से लगा लिया. भाईचारे की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसे देखकर कुछ लोग जल-भुनकर राख हो चुके होंगे.

हार्दिक पंड्या उड़ा रहे थे छक्के पर छक्का, बच्चों की तरह उछलते दिखे जय शाह और विराट कोहली

मैच में छाए रहे विराट
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 265 रन के चैलेंजिंग लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 13 रन की साझेदारी भी हुई. रोहित के आउट होने के बाद विराट ने एंकर का रोल बखूबी निभाया. श्रेयस अय्यर के साथ 91, अक्षर पटेल के साथ 44, केएल राहुल के साथ 47 रन की पार्टनरशिप की. पाकिस्तान के खिलाफ मैच की ही तरह विराट ने तेजी से इक्के-दुक्के रन निकाले और अपनी पारी में सिर्फ पांच चौके लगाए. कोहली ने अपनी पारी में 56 सिंगल लिए और चार बार दो दो रन निकाले. मगर जब जीत आसान लग रही थी तब वह अपने 52वें वनडे शतक से 16 रन पहले यानी 84 के स्कोर पर आउट हो गए.

IND vs AUS: सेंचुरी मिस करने के बावजूद इतिहास रच गए विराट कोहली, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड

सेंचुरी मिस करने पर क्या बोले विराट
विराट ने मैच में एंकर का रोल निभाते हुए भारत को जीत के मुहाने तक जरूर पहुंचाया, लेकिन वह फिनिशिंग सेंचुरी नहीं लगा पाए. 98 गेंद में 84 रन की पारी के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया. मैच के बाद उन्होंने कहा, ‘यह पारी पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई पारी जैसी थी. यह हालात को समझने और स्ट्राइक रोटेट करने की बात थी क्योंकि इस पिच पर साझेदारियां अहम थी. यह सब यहां के हालात पर निर्भर करता है. जब आप उन उपलब्धियों के बारे में नहीं सोचते तो वे मिल जाती हैं. अगर मैं शतक बनाता तो अच्छा रहता, लेकिन जीत उससे महत्वपूर्ण है. मेरे लिए अब वो सब चीजें मायने नहीं रखतीं.’

homecricket

मैच जीतते ही एक-दूजे लिपट गए विराट और रोहित, जलने वालों के मुंह पर करारा तमाचा

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment