Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Bangalore News Today: बेंगलुरु की मॉडल जाह्नवी क्षत्रियास ने रैपिडो ऑटो ड्राइवर पर चोरी का आरोप लगाया. ड्राइवर ने बैग से पैसे निकालने की कोशिश की. जाह्नवी ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा किया, जो वायरल हो गया है.

मॉडल को घूर रहा था ड्राइवर, फिर करने लगा ‘डर्टी हरकत’  महिला ने बताया दर्द

बेंगलुरु में यह घटना सामने आई. (News18)

बेंगलुरु की एक मॉडल ऑटो में सफर कर रही थी. महिला ने रैपिडो की मदद से यह ऑटो बुक किया था. महिला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट के माध्‍यम से बताया कि यह ड्राइवर बार-बार शीशे में उसे घूर रहा था. ऑटो वाले की हरकत से वो खुद को असहज महसूस कर रही थी. वो चंद सेकंड के लिए कुछ सामान लेने के लिए ऑटो से उतरी. इस बीच इस शख्‍स ने अंदर रखे उसके बैग से रुपये निकालने की कोशिश की. महिला का यह पोस्‍ट इस वक्‍त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि यह शख्‍स सॉरी बोल रहा है.

शीशे में घूर रहा था ड्राइवर

जाह्नवी क्षत्रियास नाम की महिला का दावा है कि उसने ऑटो ड्राइवर को रुपये चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जाह्नवी पेशे से फैशन डिजाइनर और मॉडल हैं. उन्‍होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि वह मारथाहल्ली से जेपी नगर 7वें फेज तक रैपिडो ऑटो से यात्रा कर रही थीं. ड्राइवर बार-बार रियरव्यू मिरर से उन्हें घूर रहा था, जिससे वह असहज हो गई. उन्होंने तुरंत अपने दोस्त को स्नैपचैट के जरिए सूचित किया और बताया कि उनकी फोन बैटरी कम है. उन्होंने ड्राइवर से अनुरोध किया कि वह भुगतान पहले कर दें, जिसे ड्राइवर ने स्वीकार कर लिया.

मां का कॉल आने पर शुरू हुआ खेल

महिला का कहना है कि रात 9:40 बजे घर से करीब एक किलोमीटर पहले उनकी मां ने कॉल कर कॉफी पाउडर लाने को कहा. जाह्नवी ने ड्राइवर से ऑटो रोकने को कहा और सड़क पार कर एक दुकान में गई. दुकान में कॉफी पाउडर न मिलने पर वह जल्दी लौटीं और देखा कि ड्राइवर उनके हैंडबैग की जिप खोलकर पैसे निकालने की कोशिश कर रहा था. पैसे जिप में फंस गए थे और ड्राइवर उसे निकालने में जूझ रहा था. महिला का कहना है कि ड्राइवर को यह नहीं पता था कि वो जस्‍ट पीछे ही खड़ी है.

पीछे खड़े होकर देख रही थी महिला

जब जाह्नवी ने उन्हें टोका तो ड्राइवर ने घबराते हुए दावा किया कि वह बैग को सुरक्षित रखने के लिए पीछे रख रहा था और पास की एक लड़की पर चोरी का इल्जाम लगाने की कोशिश की. जाह्नवी ने लिखा, “यह सिर्फ पैसे की बात नहीं बल्कि विश्वास, सुरक्षा और सम्मान की बात है. अगर मैं समय पर न लौटती तो क्या होता?” उन्होंने रैपिडो से ड्राइवर पर सख्त कार्रवाई और बैकग्राउंड चेक को बेहतर करने की मांग की.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homecrime

मॉडल को घूर रहा था ड्राइवर, फिर करने लगा ‘डर्टी हरकत’ महिला ने बताया दर्द

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment