Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Monta Re Meaing: ‘मोंटा रे’ गाना सोनाक्षी सिन्हा और रणवीर सिंह पर फिल्माया गया है.यह गाना साल 2013 में आई फिल्म लुटेरा का है, जिसे क्रिटिक्स ने बहुत सराहा था. इसकी आईएमडीबी रेटिंग 7.4 है.

‘मोंटा रे’ सुनते ही खड़े हो जाते हैं रोंगटे, क्या है रणवीर-सोनाक्षी पर फिल्माए गए इस गाने का मतलब?

‘मोंटा रे’ सॉन्ग में रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)

मुंबई. साल 2013 में आई रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा की 7.4 रेटिंग वाली फिल्म ‘लुटेरा’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. हालांकि क्रिटिक्स ने इसे सराहा था. इसके गाने सुपरहिट हुए थे. फिल्म का एक गाना आज भी खूब सुना जाता है. यह एक मोटिवेशनल सॉन्ग हैं, जिसे सुनते ही सबकुछ गुड वाली फीलिंग्स आती है. इस गाने का नाम ‘मोंटा रे’ है. इस गाने को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है. गाने में हिंदी शब्द, तो आप और हम आसानी से समझ लेते हैं. जब ‘मोंटा रे’ आता है, तो हम इसे आसानी से गुना लेते हैं, लेकिन इसका मतलब शायद ही कोई जानता हो.

यहां हम आपको ‘मोंटा रे’ का मतलब बताने जा रहे हैं. इस गाने की शुरुआत, “कागज़ के दो पंख लेके, उड़ा चला जाए रे… मोंटा रे!” इस गाने को अमिताभ भट्टाचार्य और स्वानंद किरकिरे ने गाया है. जबकि इसका म्यूजिक अमित त्रिवेदी ने दिया है. ‘मोंटा रे’ का मतलब ‘मन’ है. गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य एक अस्थिर मन की बात करते हैं, जो कुछ न कुछ सोच लेता है और कहीं न कहीं पहुंच जाता है.

बजट से ज्यादा कमाकर भी हुई फ्लॉप

यह गाना सोनाक्षी सिन्हा और रणवीर सिंह पर फिल्माया गया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘लुटेरा’ 30 करोड़ रुपए के बजट में बनी थी. इसने भारत में 29 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 46.30 करोड़ रुपए था. ‘लुटेरा’ को क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पांस मिला. फिल्म का सेकंड पार्ट ओ हेनरी की शॉर्ट स्टोरी ‘द लास्ट लीफ’ पर बेस्ड थी. फिल्म को विक्रमादित्य मोटवानी ने डायरेक्ट किया था.

लुटेरा की 7.4 आईएमडीबी रेटिंग

‘लुटेरा’ की कहानी पश्चिम बंगाल में जमींदारी प्रथा को दिखाती है. सोनाक्षी सिन्हा ने एक जमींदार की बेटी का किरदार निभाया था. वहीं, रणवीर सिंह एक छलिया के किरदार में थे, जो लोगों को ठगने का काम करते हैं. जमींदार की लड़की उनसे प्यार कर बैठती है. फिर कई ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलते हैं. फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7.4 है. इसे आप प्राइम वीडियो और यूट्यूब पर देख सकते हैं.

homeentertainment

‘मोंटा रे’ सुनते ही खड़े हो जाते हैं रोंगटे, क्या है इसका मतलब?

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment