Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

मोटोरोला लाने जा रही नया फोल्डेबल फोन, बिना वायर के होगी चार्जिंग, और भी कई खासियतें

नई दिल्ली. Motorola जल्द ही अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन लाइनअप में Motorola Razr 50s Ultra लॉन्च कर सकती है. इसे Motorola Razr 50s के साथ पेश किया जा सकता है. पिछले कुछ समय में Motorola Razr 50s मॉडल को कई सर्टिफिकेशन और बेंचमार्किंग साइट्स पर देखा गया है, और अब Ultra वेरिएंट भी ऑनलाइन सामने आया है, जिसमें इसके डिजाइन और चार्जिंग स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है. माना जा रहा है कि Motorola Razr 50s सीरीज को Motorola Razr 50 सीरीज से थोड़ा नीचे पोजिशन किया जाएगा.

Motorola Razr 50s Ultra का डिजाइन Motorola Razr 50s Ultra को Wireless Power Consortium की सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किया गया है, जहां से इसके डिजाइन की जानकारी मिली है. लिस्टिंग में शामिल इमेजेस से पता चलता है कि इसका डिजाइन Motorola Razr 50 Ultra के समान होगा. इसमें एक रेक्टेंग्युलर कवर स्क्रीन दी गई है, जो हिंज तक फैली हुई है और इसमें दो सर्कुलर रियर कैमरा सेंसर टॉप लेफ्ट कॉर्नर में मौजूद हैं. साथ ही फ्लैश यूनिट भी दिया गया है.

ये भी पढ़ें- घर में लगाएं बस 300 रुपये का गैजेट, आपसे दूर ही रहेंगे डेंगू-मलेरिया के मच्‍छर, बीमारी से भी बचाव

Razr 50s Ultra को डार्क ग्रे वेगन लेदर फिनिश में देखा गया है, जिसमें बीच में हल्का ग्रे रंग की स्ट्राइप है, जिसमें Motorola लोगो और Razr ब्रांडिंग दी गई है. पावर और वॉल्युम बटन क्लैमशेल के दाईं ओर टॉप पर दिखाई देते हैं. फ्लैट डिस्प्ले में पतले बेजल्स और सेंटर में होल-पंच स्लॉट है. इसके निचले हिस्से में USB टाइप-C पोर्ट और स्पीकर ग्रिल्स दी गई हैं.

Wireless Power Consortium लिस्टिंग के मुताबिक, Motorola Razr 50s Ultra मॉडल नंबर XT2451-6 के साथ 15W वायरलेस Qi चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. इसके अलावा, SGS Fimko सर्टिफिकेशन साइट पर इसे कई मॉडल नंबरों के साथ लिस्ट किया गया है, जो इसके विभिन्न वेरिएंट्स को दर्शाते हैं.

Tags: Tech news

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment