[ad_1]
Last Updated:
How To Remove Dark Circles: डार्क सर्कल्स से चेहरे की चमक फीकी पड़ सकती है. टमाटर-नींबू रस, आलू का रस, ठंडे ग्रीन टी बैग्स, गुलाब जल, बादाम तेल और शहद, खीरा-दही पैक जैसे घरेलू नुस्खे आजमाएं. नियमित इस्तेमाल से …और पढ़ें

डार्क सर्कल्स के लिए ये नुस्ख़े कारगर हैं.
देहरादून. मोबाइल-कंप्यूटर और इस तरह के दूसरे गैजेट आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गए हैं. सुबह उठते ही मोबाइल चेक करना, घंटों लैपटॉप पर काम करना और रात को टीवी देखना, यह हमारी दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है लेकिन क्या आपने गौर किया है कि लगातार स्क्रीन देखने से आंखों के नीचे काले घेरे (डार्क सर्कल्स) बनने लगते हैं. ये न सिर्फ हमारी खूबसूरती पर असर डालते हैं बल्कि थकान और बढ़ती उम्र का संकेत भी देते हैं. अगर आप भी डार्क सर्कल्स से परेशान हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं, महंगे क्रीम और ट्रीटमेंट की बजाय कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर आप इनसे छुटकारा पा सकते हैं. लोकल 18 ने उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के रहने वाले डॉ दिनेश चंद्र सेमवाल से उन तरीकों को जानने की कोशिश की, जिससे आपकी आंखों के आसपास काले घेरे दिखाई नहीं देंगे.
टमाटर और नींबू रस, आलू का रस, ठंडी ग्रीन टी बैग्स, गुलाब जल, बादाम तेल और शहद, खीरा-दही पैक जैसे प्राकृतिक नुस्खे आपकी स्किन को चमकदार और फ्रेश बनाएंगे. आइए विस्तार से जानते हैं इन्हें इस्तेमाल करने की सही विधि.
टमाटर और नींबू का रस
एक चम्मच टमाटर का रस और आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं. इसे कॉटन पैड से आंखों के नीचे लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें. ध्यान रहे कि इसे आपने हफ्ते में 3-4 बार करना है, जिसका असर आपको एक माह में ही दिखने लगेगा.
आलू का रस
एक आलू कद्दूकस करें और उसका रस निकाल लें. इसे आंखों के नीचे लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें. यह नैचुरल ब्लीचिंग एजेंट की तरह काम करता है. सही ढंग से इन चीजों का इस्तेमाल आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स के काले धब्बों को पूरी तरह हटा देगा.
ठंडी ग्रीन टी बैग्स
इस्तेमाल किए गए ग्रीन टी बैग्स को फ्रिज में ठंडा करें और 12-15 मिनट के लिए इन्हें आंखों पर रखें. ये डार्क सर्कल्स को तो कम करेगा ही, साथ ही थकान और सूजन को भी दूर करने में मदद करता है.
गुलाब जल भी रामबाण इलाज
गुलाब जल को कॉटन पैड में भिगोकर आंखों पर रखें. 15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें. यह आंखों को ठंडक पहुंचाता है और डार्क सर्कल्स कम करता है. अक्सर महिलाएं घर पर इन तरीकों का इस्तेमाल करती है.
बादाम तेल और शहद
2-3 बूंद बादाम तेल में एक बूंद शहद मिलाएं. इसे हल्के हाथों से आंखों के नीचे लगाएं और रातभर छोड़ दें. सुबह पानी से धो लें. नियमित इस्तेमाल से ये उपाय कुछ ही हफ्तों में डार्क सर्कल्स को कम कर देगा.
खीरा और दही का पैक
हम खीरा और दही भले ही खाने में इस्तेमाल करते हैं लेकिन इन दोनों का मिश्रण भी डार्क सर्कल्स को कम करने में मददगार होता है. एक चम्मच खीरे का रस और एक चम्मच दही मिलाएं. इस पैक को आंखों के नीचे लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें. यह स्किन को हाइड्रेट और ठंडा करता है.
Dehradun,Uttarakhand
March 11, 2025, 05:16 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
[ad_2]
Source link