[ad_1]
जौनपुर: गर्मी की मौसम में बच्चों की स्कूलों में छुट्टियां होती है. ऐसे में बच्चे खेल-कूद में बेस्ट होते हैं, वहीं जौनपुर बेसिक शिक्षा विभाग ने उन्हें कुछ सीखने-समझने का मौका दिया है. जिले के बक्सा विकासखंड स्थित कंपोजिट विद्यालय रन्नो में इन दिनों 21 दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस कैंप में सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि रचनात्मक एवं बौद्धिक विकास के अनगिनत आयाम बच्चों के सामने खुले हैं.
प्रधानाध्यापक प्रीति श्रीवास्तव बताती हैं कि इस समर कैंप का उद्देश्य है गर्मी की छुट्टियों को खाली समय न बनने देना. हम चाहते हैं कि बच्चे सिर्फ खेल-कूद तक सीमित न रहें, बल्कि उन्हें कहानी सुनाना, चित्रकला, संगीत, योग, विज्ञान के छोटे-छोटे प्रयोग, नैतिक शिक्षा और स्वच्छता के प्रति जागरूकता जैसी गतिविधियों का अनुभव मिले. प्रीति के मुताबिक, इस कैंप के जरिए बच्चों की टीम वर्क, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता को भी बढ़ावा मिलता है.
रचनात्मक गतिविधियों का रंगारंग दौर
कंपोजिट विद्यालय रन्नो के शिक्षकगण बच्चों को संवाद शैली सुधारने, शब्दावली बढ़ाने और अंग्रेजी बोलने का अभ्यास कराने में जुटे हैं. कहानी कहने के सत्र में बच्चे एक- दूसरे को लोक कथाएं सुनाते हैं, जिससे उनकी सुनने और बोलने की कला विकसित होती है. चित्रकला में रंग-बिरंगी कल्पनाओं को कागज पर उतारना बच्चों को सुकून देता है, तो संगीत सत्र में गीत-वाद्ययंत्र बजाकर वे अपनी सुर- ताल से रूह को तरोताजा करते हैं.
विज्ञान प्रयोगों के साथ-साथ खेल-कूद प्रतियोगिताओं की भी पूरी रौहगिनी बनी रहती है. कबड्डी, लंगड़ी टांग, रस्साकशी और खो-खो जैसे पारंपरिक खेलों में बच्चे बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इससे उनमें शारीरिक फिटनेस के साथ-साथ खेल भावना भी जागृत होती है. इसके अलावा हर सप्ताह बालसभा का आयोजन होता है, जहां बच्चे मंच संचालन, कविता पाठ और भाषण देकर आत्मविश्वास की उड़ान भरते हैं.
अभिभावकों ने भी जाहिर की खुशी
समर कैंप की सफलता देखकर अभिभावक भी खुश दिखाई दे रहे हैं. कई मातापिता ने कहा कि पहले छुट्टियों में उनके बच्चे मोबाइल या टीवी के सामने ही समय बिताते थे, लेकिन अब वे समय का सही उपयोग कर रहे हैं और नई रुचियाँ विकसित कर रहे हैं.
प्राथमिक शिक्षा विभाग की योजना है कि समर कैंप में शामिल गतिविधियों के अच्छे परिणाम आने पर इसे अन्य प्राथमिक विद्यालयों तक भी फैलाया जाए. प्रीति श्रीवास्तव के अनुसार अगर इस कैंप के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास हो पा रहा है, तो हमें इसे और स्कूलों में लाना चाहिए. उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में यह पहल बच्चों के लिए शिक्षा का एक नया रूप ले लेगी.
जौनपुर के इन प्राथमिक विद्यालयों में समर कैंप न केवल बच्चों के लिए आनंद का माध्यम बन रहा है, बल्कि उनके सर्वांगीण विकास की मजबूत नींव भी तैयार कर रहा है.
[ad_2]
Source link