Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

आईपीएल सीजन 18 में मोहम्मद शमी हैदराबाद और सिराज गुजरात से खेल रहे है. पहलगाम में हुए हादसे के बाद इन दोनों क्रिकेटर्स ने अपने सोशल मीडिया पर आंतकवादियों को जमकर कर लताड़ा. सिराज ने तो यहां तक लिख दिया कि ऐसे ल…और पढ़ें

मोहम्मद शमी और सिराज हुए आगबबूला, पहलगाम में हुआ हमला शर्मनाक

शमी और सिराज ने पहलगाम के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की

हाइलाइट्स

  • पहलगाम हमले पर शमी और सिराज ने जताया गुस्सा.
  • शमी और सिराज ने सोशल मीडिया पर की हमले की निंदा.
  • आईपीएल मैचों में खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर उतरेंगे.

नई दिल्ली. आईपीएल सीजन 18 के बीच आई एक ऐसी खबर जिसने लोगों को अंदर से हिला दिया है. पहलगाम में आतंकवाद का ऐसा घिनौना चेहरा देखने को मिला जिसका असर मैदान के अंदर भी देखने को मिल रहा है. कई क्रिकेटर्स अपने इमोशन और भावनाएं सोशल मीडिया पर व्यक्त कर चुके है. मोहम्मद सिराज और शमी भी अब आतंकवाद के खिलाफ मुहिम में शामिल हो गए है.

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारतीय क्रिकेटर्स मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया और हमले की कड़ी निंदा की. दोनों ने ऑल आइस ऑन पहलगाम  का फोटो भी शेयर किया. शमी ने बताया कि उन्हें अभी इस हमले की खबर पता चली. दोनों ही क्रिकेटर्स अभी आईपीएल में खेल रहे हैं.

आतंकवाद से सिहर गए सिराज 

तेज गेंदबाज मोहम्मद  सिराज पहलगाम में हुए भयानक और चौंकाने वाले आतंकवादी हमले की खबर से उबर नहीं पा रहे है. सिराज ने कहा कि धर्म के नाम पर निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाना और मारना पूरी तरह से बुराई है. कोई कारण, कोई विश्वास, कोई विचारधारा कभी भी इस तरह के राक्षसी कृत्य को सही नहीं ठहरा सकती. ये कैसी लड़ाई है. जहाँ इंसान की जान की कोई कीमत ही नहीं.सिराज ने आगे लिखा कि वो कल्पना भी नहीं कर सकते कि परिवारों को किस दर्द और आघात से गुजरना होगा. परिवारों को इस असहनीय दुःख से उबरने की शक्ति मिले. हमें आपके नुकसान के लिए बहुत खेद है. मुझे उम्मीद है कि यह पागलपन जल्द ही खत्म हो.

मोहम्मद शमी की आंखो में नमी 

हैदराबाद के लिए मैच खेल रहे शमी पहगाम की घटना से पूरी तरह से सिहर उठे है . शमी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ऑल आइस ऑन पहलगाम लिखे हुए फोटो के साथ लिखा पर्यटक आतंक नहीं, बल्कि सुंदरता और शांति खोजने आते हैं. पहलगाम में हुआ हमला दिल दहला देने वाला और अमानवीय है. हम पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ दुख और एकजुटता में खड़े हैं.जाएगा और इन आतंकवादियों को जल्दी ढूंढकर बिना किसी दया के दंडित किया जाएगा. वैसे आपको बता दे आईपीएल के मैचों में तमाम झामताम को रोक दिया गया है अब सिर्फ मैच ही खेला जाएगा जिसमें खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेंगे.

homecricket

मोहम्मद शमी और सिराज हुए आगबबूला, पहलगाम में हुआ हमला शर्मनाक

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment