Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

नई दिल्ली. मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया ना जाकर भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक चर्चा में रह रहे हैं. रवि शास्त्री से लेकर तमाम दिग्गज उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेजे जाने की मांग करते रहे हैं. कहा गया कि जब वे बंगाल की टीम के लिए लगातार खेल रहे हैं तो टेस्ट मैच क्यों नहीं खेल सकते. इस बीच अब शमी को विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच में रेस्ट देने की खबर आई है.

विजय हजारे ट्रॉफी लिस्ट ए टूर्नामेंट 21 दिसंबर से खेला जाना है. बंगाल की टीम इस दिन दिल्ली के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. क्रिकइंफो के मुताबिक मोहम्मद शमी इस मैच में नहीं खेलेंगे. उन्हें रेस्ट दिया जाएगा. यह नहीं बताया गया है कि शमी को यह रेस्ट फिटनेस की वजह से दिया जा रहा है या इसका कोई और कारण है.

Champions Trophy 2025: हो गया फाइनल, भारत की टीम नहीं जाएगी पाकिस्तान, हाइब्रिड मॉडल पर आईसीसी ने लगाई मुहर

मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम के लिए आखिरी बार पिछले साल 19 नवंबर को मैच खेला था. इसके बाद चोट के कारण वे टीम से बाहर हो गए थे. उन्होंने घुटने की सर्जरी कराई. मोहम्मद शमी फिट होने के बाद नवंबर 2024 से मैदान पर उतरे. शमी इस दौरान 10 घरेलू मैच खेल चुके हैं. लगातार खेलने के बावजूद वे टीम इंडिया में क्यों नहीं हैं. रोहित शर्मा से यह सवाल दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के बाद पूछा गया था. रोहित का जवाब था कि शमी भले ही टी20 मैच खेल रहे हैं, लेकिन इस बीच उनके घुटने में सूजन उभर आई थी. टीम मैनेजमेंट शमी की फिटनेस पर नजर रख रहा है.

रोहित शर्मा ने कहा कि खिलाड़ी की चोट ऐसा मसला है जिसमें कोई रिस्क नहीं लिया जा सकता. बतौर टीम कोई भी नहीं चाहता कि खिलाड़ी मैच के दौरान चोटिल हो जाए या उसकी पुरानी चोट उभर आए. मोहम्मद शमी जब भी फिट हो जाएंगे, वे टीम में लौट आएंगे. उनके लिए टीम के दरवाजे हमेशा खुले हैं.

Tags: Mohammed Shami, Vijay hazare trophy

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment