Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

दुबई में शानदार गेंदबाजी कर रहे मोहम्मद शमी को जिस तरह से मैच के दौरान एनर्जी ड्रिंक पीने पर ट्रोल किया गया उसको देखकर उनके कोच बदरुद्दीन ने कहा कि शमी बहुत धार्मिक इंसान है पर उनके लिए देश पहले है और बाकी चीजे…और पढ़ें

मोहम्मद शमी फाइनल में भी नहीं रखेंगे रोजा, देश की ड्यूटी सबसे उपर है

देश को जिताने के लिए शमी ने लिया फाइनल मैच से पहले बड़ा फैसला

नई दिल्ली. मोहम्मद शमी इनदिनों अपनी गेंदबाजी के लिए कम एनर्जी ड्रिंक पीने के लिए ज्यादा चर्चा में है क्योंकि जो 4 मार्च को मैच के दौरान ली गई तस्वीर को दो दिन बाद एक विवाद की तरह पेश किया गया कि शमी ने रमजान के महीने में रोजा नहीं रखा जो धर्म के खिलाफ है . हैरानी की बात तो ये है कि जो लोग इस तस्वीर को आधार बनाकर शमी को ट्रोल कर रहे है उनको शायद ना तो देश मायने रखता है और ना ही देश के लिए कुछ करना.

शमी को धर्म विरोधी करार देने की जो मुहिम थोड़ी देर के लिए चलाई गई उसको लेकर जब उनके कोच बदरुद्दीन से बात की गई तो उन्होंने जो बयान दिया उससे एक बात तो साबित हो गई कि शमी के लिए देश सबसे उपर है और बाकी चीजें बाद में फिर वो चाहे उनको कैसे भी कटघरे में खड़ा कर दिया जाए.

फाइनल में भी नहीं ऱखेंगे शमी रोजा 

9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला जाना है और भारत को अगर टूर्नामेंट जीतना है तो टीम को शमी की गेंदबाजी की शिद्दत के साथ जरूरत पड़ेगी. शमी के कोच ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि देश की खातिर शमी फाइनल में भी रोजा नहीं रखेंगे. एक्सपर्ट्स ने भी शमी के इस फैसले को जमकर सराहा और कहा कि दुबई की गर्मी में रोजा रखना मौत को गले लगाने जैसा है और देशहित में शमी का ये फैसला सराहनीय है. जानकार बताते है कि रोजा छूटने पर उसको आगे रखने का प्राविधान है और ईद के बाद 7 दिन होते है जहां शमी अपने छुटे हुए रोजे रख सकते है. टीम के सूत्रों की माने तो  शमी मैच दे अलावा हर दिन रोजा रख रहे है और जो रोजा छूट रहा है वो देश की ड्यूटी करने में छूट रहा है.

शमी का शानदार फॉर्म 

चोट से वापसी के बाद शमी शानदार फॉर्म में है और बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मैच में 5 विकेट लेकर इस बात के संकेत दे  दिए थे कि वो इस टूर्नामेंट में भारत के लिए किस तरह का रोल अदा करने वाले है. चैंपियंस ट्रॉफी में खेले गए 4 मैचों में शमी 19.88 की औसत और 4ं.97 की इकॉनमी रेट  से 8 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर है . शमी ने जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्रेविस हेड के खिलाफ पहला स्पेल फेंका उससे ये तो साफ हो गया कि वो धीरे धीरे लय में लौट रहे है. दुबई की पिच भले ही धीमी हो और तेज गेंदबाजों के बहुत ज्यादा मदद ना हो पर शमी अपने अनुभव से मैच में निर्णायक रोल निभा सकते है इसमें कोई शक नही.

homecricket

मोहम्मद शमी फाइनल में भी नहीं रखेंगे रोजा, देश की ड्यूटी सबसे उपर है

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment