Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Mirzapur Murder: यूपी के मिर्जापुर में दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी. युवक की मोहल्ले की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बात से नाराज दोस्तों ने राहुल सिंह को दारू पिलाई, मुर्…और पढ़ें

X

मोहल्ले की लड़की के लिए कातिल बने जिगरी दोस्त, मुर्गा खिलाकर  कुचलकर मार डाला

कातिल दोस्त

हाइलाइट्स

  • दोस्त ने प्यार के विरोध पर की हत्या
  • मुर्गा पार्टी और शराब के बाद की हत्या
  • पुलिस ने 24 घंटे में दो आरोपियों को पकड़ा

मिर्जापुर: मेला के बहाने घर से बुलाकर ले गए. पहले मुर्गा खिलाया और शराब पिलाई. फिर रेलवे क्रासिंग के पास ले जाकर सिर कूंचकर मौत के घाट उतार दिया. यूपी के मिर्जापुर जिले में प्यार में दोस्त ही कातिल बन गए. मोहल्ले की लड़की से प्यार का विरोध करना दोस्त को इतना नागवार गुजर गया कि प्लानिंग के तहत हत्या कर दिया. हत्या करके जाते वक्त घायल दोस्त को देखकर सिपाही ने कारण पूछा, तो युवक ने ट्रेन से घायल होने की बात कहकर टाल दिया था.

यूपी के मिर्जापुर जिले के चुनार थाना क्षेत्र के शिवशंकरी धाम के पास सोमवार की रात्रि में 32 वर्षीय युवक राहुल सिंह की सिर कूचकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने 24 घंटे में हत्या का खुलासा कर दिया. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए 2 दोस्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दो हत्यारोपी आशीष कुमार सिंह और महेंद्र कुमार सिंह को गिरफ्तार करके आलाकत्ल पत्थर बरामद किया है.

विरोध करना गुजरा था नागवार

घटना का खुलासा करते हुए एसपी नक्सल ओपी सिंह ने बताया कि आशीष कुमार सिंह मृतक राहुल सिंह के मोहल्ले की लड़की से प्रेम करता था. राहुल ने कई बार मना किया और आशीष का विरोध किया. यह बात आशीष को नागवार लग गया. आशीष ने साथी महेंद्र के साथ मिलकर राहुल सिंह के हत्या का प्लान बनाया. प्लान के तहत आशीष और महेंद्र राहुल को अपने साथ मेला घूमाने के बहाने लेकर गए और पत्थर से सिर कूचकर हत्या कर दी.

पहले पिलाई थी शराब, फिर की हत्या

राहुल की हत्या से पहले तीन दोस्त पहले पंप पर गए. वहां पर मुर्गा पार्टी की. एसपी नक्सल ने बताया कि दोस्तों के द्वारा ही दो शिफ्ट में शराब पिलाई गई थी. जब राहुल शराब के नशे में हो गया तो रेलवे ट्रैक के पास ले जाकर दोस्तों ने हत्या कर दी. हत्या के वक्त जान बचाने के लिए राहुल ने भरसक प्रयास किया था. हालांकि जान नहीं बच सकी.

घर बनवाने के लिए आया था राहुल

राहुल सिंह रेनुकूट में रहकर ट्रेवेल्स में काम करता था. एक सप्ताह पहले गांव आया हुआ था और घर बनवा रहा था. कई बार इस बात को लेकर झिकझिक हुई थी. हालांकि बाद में दोनों में समझौता हो गया इसके बाद आशीष और महेंद्र राहुल को भरोसे में लेकर मौत के घाट उतार दिया.

homecrime

मोहल्ले की लड़की के लिए कातिल बने जिगरी दोस्त, मुर्गा खिलाकर कुचलकर मार डाला

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment