Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

साल 1980 में आई मौसमी चटर्जी की वो फिल्म जिसमें उनका बलिदान देखकर थिएटर में बैठे लोगों के लिए यकीन करना मुश्किल हो गया था. इसी फिल्म के एक गाने को लोगों ने खूब पसंद किया था. इस गाने में मौसमी अपनी सौतन को गले ल…और पढ़ें

मौसमी चटर्जी का वो गाना, जिसे देख फूट-फूटकर रोए थे थिएटर में बैठे लोग, सौतन को गले से लगाकर खूब रोई थी एक्ट्रेस

मौसमी चटर्जी का रोल देख मुरीद हो गए थे लोग

हाइलाइट्स

  • मौसमी चटर्जी का वो गाना, जिसे देख फूट-फूटकर रोए थे थिएटर में बैठे लोग.
  • मौसमी चटर्जी की ये फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
  • मौसमी चटर्जी ने फिल्म में जितेंद्र की पत्नी का रोल निभाया था.

नई दिल्ली. जितेंद्र और मौसमी चटर्जी ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस भी करती थी. साल 1980 में तो दोनों ने एक ऐसी फिल्म में काम किया था, जिसमें रेखा भी नजर आई थीं. इस फिल्म के एक गाने को लोग आज तक नहीं भूल पाए हैं. उस गाने में मौसमी को देख लोग फूट-फूट कर रोए थे.

साल 1980 की वो ब्लॉकबस्टर फिल्म है ‘मांग भरो सजना’. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म में जितेंद्र और रेखा की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी. फिल्म में मौसमी ने जितेंद्र की पत्नी की भूमिका निभाई थी. एक गाना देखकर तो लोग रोते हुए थिएटर से बाहर निकले थे.

जितेंद्र की पत्नी बनकर जीता था दिल

जितेंद्र ने अपने करियर में ‘एक ही भूल’ और ‘मांग भरो सजना’ जैसी कई फिल्में हैं, जिनमें उन्होंने रेखा के साथ काम किया है. ये वो वक्त था, जब रेखा के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया. साल 1980 में रेखा के साथ आई उनकी एक फिल्म ने तो रिकॉर्ड कायम कर दिया था.फिल्म में मौसमी चटर्जी ने जितेंद्र की पत्नी का रोल निभाया था. वहीं रेखा ने फिल्म में जितेंद्र की गर्लफ्रेंड और मौसमी की सौतन का रोल निभाया था.

फिल्म के इस गाने पर खूब रोए थे लोग

फिल्म का ये गाना उस वक्त होता है, जब रेखा को पता चलता है कि मौसमी और रेखा का पति एक ही शख्स है, वो है जितेंद्र जो फिल्म में राम के किरदार में नजर आए थे. रेखा इसके बाद खुद को खत्म कर लेती हैं और जब मौसमी को इस बात का पता चलता है तो वह चाहकर भी उसे बचा नहीं पाती. रेखा के इस दुनिया से जाने के बाद गाना होता है. ‘लखी बाबुल मोहे काहे को ब्याही बिदेश रे…’. इस गाने को देखकर उस वक्त थिएटर में बैठे लोग फूट-फूटकर रोए थे. ये गाना आज भी लोगों की आंखें नम कर देता है.

बता दें कि जितेंद्र और रेखा ने यूं तो कई फिल्मों में साथ काम किया है. हर फिल्म में उनकी जोड़ी भी काफी पसंद की जाती थी. दोनों की फिल्मों के गाने तो धमाल मचा दिया करते थे. लेकिन साल 1980 में आई इस फिल्म में दोनों का रोमांस देखकर लोग भी हैरान थे. लेकिन मौसमी चटर्जी की कुर्बानी देख लोग उनके मुरीद हो गए थे.

homeentertainment

मौसमी चटर्जी का वो गाना, जिसे देख फूट-फूटकर रोए थे थिएटर में बैठे लोग

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment