[ad_1]
Last Updated:
डॉक्टर कृष्ण ने कहा कि वर्तमान में गुर्दे में किडनी के मरीज कामन हो गए हैं. ऐसे में यदि आपके गुर्दे की साइज दर्द हो रहा है. आपके पेशाब करते समय जलन हो रहा है. तत्काल इसकी जांच कराए कहीं ऐसा ना हो कि आप पथरी क…और पढ़ें

Doctor giving information
देखा जा रहा है ज्यादातर लोग पथरी से परेशान हो रहे हैं. जिसका मुख्य वजह खान-पीन बन रहा है. ऐसे में किसी को पटरी गुर्दे में तो किसी की है. पथरी पित्त की थैली तो किसी को कहीं हो रही है. ऐसे में कुछ ऐसी जगह है. जहां पथरी होना लोगों के लिए आम बात हो गई है. वह सेहत के लिए काफी हानिकारक भी हो गया है. ऐसे में यदि कहीं आपके गुर्दे किडनी में पथरी है. सावधान हो जाए कहीं आपको ज्यादा परेशानी में न डाल दे.
प्रेमा मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर कृष्ण ने लोकल 18 से कहा कि वर्तमान में गुर्दे में किडनी के मरीज कामन हो गए हैं. ऐसे में यदि आपके गुर्दे की साइज दर्द हो रहा है. आपके पेशाब करते समय जलन हो रहा है तो तत्काल इसकी जांच कराए कहीं ऐसा ना हो कि आप पथरी के मरीज के शिकार हो गए हैं. आपकी परेशानी आगे चलकर और बढ़ जाए. पथरी अगर छोटी है. इसका इलाज आसानी से हो सकता है. यदि आप प्रतिदिन 4 से 5 लीटर पानी पीते हैं तो पथरी आसानी से निकल जाती है. लेकिन, यही पथरी अगर बड़ा आकार धारण कर ले तो आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है.
पालक टमाटर बैगन जैसे सब्जियों को ना खाएं
ऐसे में यदि आपको इस प्रकार का कोई लक्षण दिखे तो अपना जांच कर कर इलाज करना शुरू कर दे. कुछ ऐसे पथरी होती है जो आपको काफी परेशानी में डाल सकती है. यदि आपके गुर्दे में पथरी है. आप सही समय पर इलाज नहीं कर रहे हैं. वह गुर्दे में सूजन कर देती है. सूजन के वजह से आपकी किडनी खराब हो सकती है. ऐसे में आप काफी परेशानी में आ सकते हैं. शरीर का किडनी अंग है. जिसके आधार पर पूरा जीवन चलता है. यदि आप पथरी के मरीज हो गए हैं तो खान पीन पर भी अपना विशेष ध्यान रखें इसमें पालक टमाटर बैगन जैसे सब्जियों को ना खाएं. यह पथरी के आकार को तेजी से बढ़ता है. ऐसे में ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करें जो आपकी सेहत को सही कर सकता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
[ad_2]
Source link