[ad_1]
नई दिल्ली: भारत के शानदार ओपनर यशस्वी जायसवाल घरेलू क्रिकेट में अपनी होम टीम मुंबई को छोड़कर गोवा के लिए खेलना चाहते हैं. खब्बू सलामी बल्लेबाज ने इस संबंध में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट यानी एनओसी मांगी है. इस संबंध में उन्होंने मंगलवार को मेल किया है कि वह अगले सीजन से गोवा के लिए खेलना चाहते हैं.
इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के अनुसार, ‘एमसीए के एक सूत्र ने पुष्टि की है. उन्होंने हमसे एनओसी मांगी है और गोवा जाने का कारण निजी बताया है.’
LSG vs PBKS: सारी हीरोगिरी निकल गई, BCCI ने ठोका मोटा फाइन, विकेट लेने के बाद की थी गंदी हरकत
23 साल की उम्र में जायसवाल के लिए यह एक बड़ा कदम होगा, खासकर तब जब गोवा ने नॉक-आउट राउंड के लिए क्वालीफाई किया है. अगर यशस्वी गोवा की टीम से खेलते हैं तो अर्जुन तेंदुलकर और सिद्धेश लाड जैसे खिलाड़ियों के नक्शेकदम पर चलेंगे, जिन्होंने मुंबई छोड़कर गोवा का रुख अख्तियार किया था.
पिछले सीजन में जायसवाल मुंबई के लिए खेले थे, जब भारतीय बोर्ड ने खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मैच न होने की स्थिति में घरेलू मैच खेलने का निर्देश मिला था. उन्होंने जम्मू और कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में मुंबई का प्रतिनिधित्व किया, जहां उन्होंने 4 और 26 रन बनाए.
कुछ बने सांसद तो किसी का करियर चौपट, World Cup 2011 जीतने वाली भारतीय टीम आज कहां है?
इस साल की शुरुआत में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में यशस्वी जायसवाल भारतीय टीम का हिस्सा भी नहीं थे. उन्हें नॉन ट्रेवलिंग रिजर्व प्लेयर्स में जगह मिली थी. इसके बाद 17 फरवरी को विदर्भ के साथ सेमीफाइनल मुकाबले से पहले फिर से मुंबई रणजी टीम में शामिल किया गया था. हालांकि, खिलाड़ी ने टखने में दर्द का हवाला देते हुए मैच की पूर्व संध्या पर मुकाबले से बाहर होने का फैसला किया था.
जायसवाल अपने अंडर-19 दिनों से मुंबई के लिए खेल रहे हैं और कुछ सीजन पहले विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए दोहरा शतक बनाने के बाद चर्चा में आए. घरेलू क्रिकेट में लगातार दो साल तक जोरदार प्रदर्शन के बाद ही उन्हें भारतीय राष्ट्रीय टीम में जगह मिली थी.
बाएं हाथ के इस विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ने 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी पांच टेस्ट मैच में 43.44 की औसत से 391 रन बनाकर प्रभावित किया था, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल थे.
[ad_2]
Source link