[ad_1]
ग्रेटर नोएडा: अगर आप ग्रेटर नोएडा में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी है. यहां पर रहने वाले लोगों को रोज की जरूरत का सारा सामान एक ही जगह पर मिल जाएगा वो भी सस्ते दामों में. आज हम ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक ऐसी मार्केट के बारे में बताएंगे, जहां पर आपको मात्र 350 रुपए में घर का सारा सामान जो किचन से लेकर खाना बनाने और परोसने तक में काम आता है, वो सब कुछ मिल जाएगा.
कहां है ये मार्केट
ग्रेटर नोएडा के सिटी पार्क के बाहर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इस आयोजन में हर तरह की दुकानें लगाई गई हैं. जिसमें एक दुकान प्रमुख है. यहां घर के किचन में प्रयोग होने वाला हर एक सामान सस्ते दामों में मिलता है. इस दुकान पर प्लास्टिक के चम्मच, कांच के कप प्लेट से लेकर हर एक सामान मिल जता है.
दुकान संचालक ने की लोकल 18 से बातचीत
दुकान संचालक सुहेल ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए बताया कि उनकी दुकान पिछले 3 सालों से यहां पर लगी हुई है. उनके यहां हर एक समान उपलब्ध है जिसकी कीमत की शुरुआत मात्र 25 रुपये से होती है वहीं सबसे महंगा सामान 350 रुपए का है. अगर किसी को भी घर के किचन में प्रयोग होने वाले किसी भी सामान की जरूरत है तो यहां पर आ सकता है और घर की जरूरत का सारा सामान 350 रुपए में ले जा सकता है.
मिलेगा ये समान
दुकान संचालक ने आगे बताया की घर में प्रयोग होने वाले बाउल, प्लेट, थाल और ट्रे समेत हर तरह का सामान यहां मिलता है. उन्होंने आगे बताया की यहां पर मोल भाव नहीं होता है क्योंकि हमने सारे सामान के सामने रेट लिख दिए हैं. जिसकी वजह से सामान लेने वाले ग्राहकों को मोलभाव भी नहीं करना पड़ता है.
शाम को होती है जमकर भीड़
दुकान संचालक ने बताया कि शाम 4:00 से लेकर रात 10:00 बजे तक यहां लोगों का काफी जमावड़ा रहता है और लोग अपने घर के लिए शॉपिंग करने आते हैं. कई बार इतनी भीड़ हो जाती है कि जिसे संभालने के लिए अतिरिक्त लड़के लगाने पड़ते हैं.
Tags: Greater noida news, Local18, News18 uttar pradesh
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 15:34 IST
[ad_2]
Source link