Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

District hospital Jhansi : लंबे समय तक बीमारी रहने वाले मरीज एंग्जाइटी के शिकार हो जाते हैं. इन्हीं मरीजों को डिप्रेशन से बाहर निकालने के लिए ये कदम उठाया जा रहा है. सभी वार्डों में म्यूजिक सिस्टम भी लगाए जा चु…और पढ़ें

X

यहां जिला अस्पताल में बच्चों से बात करेंगे कार्टून करेक्टर, मरीजों को दी जाएगी म्यूजिक थेरेपी

फाइल फोटो 

झांसी. यूपी के झांसी में मरीजों को इलाज का नया तरीका मिलने जा रहा है. झांसी जिला अस्पताल में मरीजों को स्वस्थ करने के लिए नया प्रयोग किया जा रहा है. यहां मरीजों के इलाज के लिए संगीत का सहारा लेने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए अस्पताल के सभी वार्डों में म्यूजिक सिस्टम भी लगा दिए गए हैं. अस्पताल में भर्ती बच्चों से बात करने के लिए एलेक्स और उनके मनपसंद कार्टून करेक्टर से उनकी बात कराने के लिए भी तैयारी की जा रही है.

डिप्रेशन करेगा कम

172 बेड वाला झांसी जिला अस्पताल साल 365 दिन लगभग फुल रहता है. यहां वृद्ध, बच्चा, पुरूष मेडिकल, महिला मेडिकल, पुरुष सर्जिकल व महिला सर्जिकल वार्ड के साथ ही आइसोलेशन और आईसीयू वार्ड हैं. यहां ऐसे मरीजों की संख्या भी अच्छी खासी है, जो लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे हैं. लंबे समय तक बीमारी से परेशान रहने वाले लोग एंग्जाइटी जैसी समस्याओं के भी शिकार हो जाते हैं. इन्हीं मरीजों को डिप्रेशन से बाहर निकालने के लिए अस्पताल प्रशासन यहां म्यूजिक थेरेपी शुरू करने जा रहा है.

मिलेगी दिमागी शांति
जिला अस्पताल के मंडलीय प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रमोद कुमार कटियार ने बताया कि अक्सर मरीज बीमारी के चलते चिड़चिड़े हो जाते हैं. ऐसे में इन्हें रिलैक्स फील करवाने के लिए सभी वार्डों में म्यूजिक सिस्टम लगाए जा रहे हैं. इसमें इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक बजाया जाएगा. ऐसा इसलिए भी किया जा रहा है ताकि इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक पर मरीज खुद भी गुनगुनाएं. ऐसा करने से वो रिलैक्स फील करेंगे. इससे उन्हें दिमागी शांति मिलेगी.

एलेक्सा करेगी बच्चों से बात
वयस्कों की अपेक्षा बच्चे बीमार होने पर अधिक चिड़चिड़े हो जाते हैं. कई बार तो बीमारी के चलते वो तेजी से कमजोर होने लगते हैं. ऐसे में उनका ध्यान बीमारी से हटाकर खुश रखने की तरफ लाने के लिए बच्चा वार्ड में एआई सर्च इंजन एलेक्सा को लगाया जाएगा. यहां बच्चे एलेक्सा से बात कर अपना मन बहलाएंगे. एलेक्सा उन्हें उनके मन पसंद कार्टून की बातें और आवाज भी सुनाएगी.

homeuttar-pradesh

यहां के जिला अस्पताल में बच्चों से बात करेंगे कार्टून, मिलेगी म्यूजिक थेरेपी

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment