[ad_1]
Famous Chole Kuchle: छोले कुलचे के लिए लोगों के बीच एक अलग ही दीवानगी है. किसी भी टाइम आप इस स्नैक्स को खा सकते हैं. हेल्दी भी होते हैं और ज्यादा तेल भी नहीं डालना होता. ऐसे जब भी कुछ लाइट और स्वादिष्ट खाना हो तो लोग छोले कुलचे को याद करते हैं.
अगर आप भी छोले कुलचे के दीवाने हैं और एक ऐसा स्पॉट ढूंढ रहे हैं जहां आपको बेस्ट टेस्ट मिले. तो आप गाजियाबाद के राजनगर मे आई एम टी कॉलेज के ठीक सामने सुनील छोले कुलचे जाकर आजमाइए. आपको एकदम जबरदस्त स्वाद मिलेगा. यहां पर आप किसी भी वक्त चले जाएं आपको बहुत भीड़ देखने को मिलेगी.
गाजियाबाद के फेमस छोले कुलचे
10 सालों से यहां के छोले कुलचे लोग खाते आ रहे हैं. ऐसे में जब इन छोलों कुलचों के स्वाद को पूछा तो उन्होंने बताया कि उपयोग में आने वाले सभी मसाले हमने खुद अपने घर पर बनाए हैं. शायद यही एक ऐसा कारण है कि इनकी दुकान जैसा स्वाद कहीं और नहीं मिलता.
10 सालों से नहीं की एक भी छुट्टी
दुकान के मालिक ने बताया कि उन्होंने पिछले 10 सालों से एक भी छुट्टी नहीं की है. उन्होंने कहा हमारा दावा है कि 10 वर्षों मे कोई भी ऐसा व्यक्ति हो जो आया होगा जिसने हमारी दुकान को कभी बंद देखा होगा. यह भी एक वजह है कि लोगों के बीच ये दुकान बहुत फेमस है.
इसे भी पढ़ें – यूपी की ये दुकान है बहुत फेमस…यहां 120 रुपये किलो मिलती है मिठाई, खाने के लिए लगती है लोगों की लाइन
सिर्फ 60 रुपये कीमत
60 रुपये में आजकल आपको कहीं भी अच्छा स्वाद नहीं मिलेगा. लेकिन इस दुकान पर आपको मात्र 60 रुपये में लाजवाब जायका मिलेगा. आप पेटभर यहां से खाना खा सकते हैं. दुकान पर मौजूद ग्राहकों ने भी खाने की खूब तारीफ की.
Tags: Food 18, Ghaziabad News, Local18
FIRST PUBLISHED : December 15, 2024, 15:09 IST
[ad_2]
Source link