[ad_1]
Last Updated:
युजवेंद्र चहल का वैसे तो आज बर्थडे है. इस बीच आरजे महवश ने भी नई तस्वीरों से सुर्खियां बटौरी है. मगर जो बात उन्होंने कही है वो सुनकर फैंस भी शॉक्ड रह गए हैं.

हाइलाइट्स
- सात समंदर पार से महवश की तस्वीरें
- फोटो के साथ क्या बोलीं महवश
- तलाक के बाद नई गर्लफ्रेंड!
तलाक के बाद से ही क्रिकेटर के धुरंधर युजवेंद्र चहल नए रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. लगातार उनका नाम आरजे महवश के साथ जोड़ा जा रहा है. हाल में ही ये भी कहा गया कि दोनों लंदन में वेकेशन मना रहे हैं. खैर इस बीच महवश ने तरह तरह की बातें करने वालों पर निशाना साधते हुए अपने अप्सरा सी अदाओं वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जहां वह सफेद ड्रेस में किसी नीलम परी से कम नहीं लग रही हैं. जहां एक ओर युजवेंद्र का बर्थडे है और दूसरी ओर महवश की ये तस्वीरें… तो कमेंट बॉक्स बॉक्स में बातें तो फिर से देखने को मिली.
महवश की तस्वीरें
सबसे पहले बात करते हैं RJ महवश की लेटेस्ट तस्वीरों की. स्कॉटलैंड से उन्होंने ये खूबसूरत नजारों वाली तस्वीरें पोस्ट की हैं. जिसमें वह सफेद आउटफिट में किसी सपनों की परी से कम नहीं लग रही है. मगर इस खूबसूरत पोस्ट पर जो उन्होंने लिखा है वो ट्रोलर्स को जरूर परेशान कर सकता है.
View this post on Instagram
[ad_2]
Source link