Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

यहां शिवलिंग और दरगाह एक साथ, हिंदू संगठन ने की पूजा अर्चना, किया यह दावा

गाजियाबाद: यूपी में इन दिनों बंद पड़े मंदिरों के मिलने का मामला बढ़ता जा रहा है. ऐसे ही गाजियाबाद के मोदीनगर का एक मामला तूल पकड़े हुए है. यहां कब्रिस्तान में पीर के पास बने दरगाह और शिवलिंग का मामला तूल पकड़ लिया है. इसे लेकर हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताई है. बता दें कि गांव में जहां शिवलिंग है. वहां मुस्लिमों की आबादी 80 फिसदी है. कुछ हिंदू संगठनों ने यहां पहुंचकर दरगाह और शिवलिंग के बीच दीवार बनाकर शुद्धिकरण और पूजा अर्चना की.

यहां एक साथ है दरगाह और शिवलिंग

यहां पहुंची लोकल 18 की टीम ने लोगों से बातचीत की. इस पूरे मामले में लोगों ने बताया कि ये शिवलिंग और दरगाह जाने कितने वर्षों से एकसाथ है. यहां के लोग खुशी-खुशी पूजा अर्चना करते हैं. यहां की रहने वाली एक हिंदू महिला ने बताया कि उसमें कभी यह भावना नहीं आई.

महिला ने बताया कि अगर कोई दरगाह की सफाई करने आया तो शिवलिंग के पास की भी सफाई भी करता है. एक व्यक्ति ने तो कहा कि हमें तो ये समझ नहीं आ रहा है कि बिना वजह ये मुद्दा क्यों बनाया जा रहा है. हम सब एक हैं और हमें बांटने की कोशिश न की जाए.

पूजा अर्चना करने में किसी को नहीं है आपत्ति

मुस्लिक युवक ने बताया कि शिवलिंग को मुद्दा बनाकर कुछ हिंदू संगठन ने वाह वाही लूटी है. वह अचानक आए और साफ-सफाई कर पूजा अर्चना की. जबकि इस शिवलिंग की पूजा वर्षों से वहां के हिंदू आबादी बड़े ही शांत तरीके से कर रहे हैं. यहां बिना किसी आपत्ति के लोग पूजा अर्चना करते हैं, लेकिन अचानक कुछ संगठनों ने इसका मुद्दा बना दिया है. दरगाह और शिवलिंग के बीच मे दीवार के साथ-साथ दोनों संगठनों के बीच दरार पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है.

Tags: Ghaziabad News, Ground Report, Local18, UP news

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment