[ad_1]
Last Updated:
Moradabad Latest News: मुरादाबाद की हनुमान वाटिका अब धार्मिक पर्यटन का नया केंद्र बन गई है, जहां दीवारों पर हनुमान जी के जीवन के प्रमुख प्रसंगों को मूर्तियों के जरिए दर्शाया गया है. यहां तक कि पूरी हनुमान चालीस…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- मुरादाबाद के बुद्धि विहार में नगर निगम ने हनुमान वाटिका बनाई है.
- यह वाटिका हनुमान भक्तों के लिए आस्था का केंद्र बन गई है.
- इस वाटिका की दीवारों पर हनुमान चालीसा टंकित की गई है.
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर अब सिर्फ एक महानगर नहीं, बल्कि अपनी धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक विरासत को संजोने वाला शहर भी बन चुका है. दिल्ली, रामपुर और कांठ रोड से जब कोई मुरादाबाद में एंट्री करता है तो अब उसे सिर्फ आधुनिकता ही नहीं बल्कि श्रद्धा और परंपरा की झलक भी देखने को मिलती है. दिल्ली रोड स्थित बुद्धि विहार में नगर निगम द्वारा बनाई गई हनुमान वाटिका अब बजरंग बली के भक्तों के लिए आकर्षण का बड़ा केंद्र बन चुकी है. यहां हनुमान जी के जीवन से जुड़ी घटनाओं को इस तरह दर्शाया गया है कि जैसे त्रेता युग को फिर से जीवंत कर दिया गया हो.
मुरादाबाद नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि हनुमान वाटिका की दीवारों पर विशेष प्रकार की कलाकृतियों और मूर्तियों के ज़रिए हनुमान जी के जीवन के प्रमुख प्रसंगों को जीवंत रूप में दर्शाया गया है. इनमें उनके जन्म, श्रीराम से सुग्रीव का मिलाप, माता सीता को अशोक वाटिका में मुद्रिका देना, लक्ष्मण की मूर्छा के बाद संजीवनी बूटी लाना जैसे दृश्य शामिल हैं. ये भित्ति चित्रण दर्शकों को एक अलग ही आध्यात्मिक अनुभूति कराते हैं. श्रद्धालु यहां आकर न केवल दर्शन करते हैं बल्कि हनुमान जी के पराक्रम और सेवा भाव से प्रेरित भी होते हैं.
पूरी हनुमान चालीसा दीवारों पर टंकित
हनुमान वाटिका की एक खास बात यह है कि यहां हनुमान चालीसा का पूरा पाठ दीवारों पर सुंदर तरीके से टंकित किया गया है. यह भक्तों की आस्था को और गहराता है और साथ ही युवाओं को भक्ति और संस्कृति से जोड़ने का एक माध्यम भी बनता है. यहां आने वाले लोग हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं और खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं.
[ad_2]
Source link