Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Moradabad news today hindi: वैश्विक स्तर पर छिड़े युद्धों से युद्ध में शामिल देशों के जान-माल को तो नुकसान हुआ ही लेकिन उनसे जुड़कर व्यापार करने वाले देशों को भी भारी झटका लगा है.

युद्ध के कारण मुरादाबाद में निवेशकों को 1,200 करोड़ का घाटा, ये है पूरा मामला

कारोबारियों को हुआ घाटा।

रिपोर्ट: पीयूष शर्मा

मुरादाबाद: यूपी का मुरादाबाद पूरी दुनिया में पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है. यहां के पीतल के प्रोडक्ट्स देश-विदेश में एक्सपोर्ट किए जाते हैं. वहीं पीतल नगरी के शहर में अब निवेशकों को एक बड़ा झटका लगा है. निवेशकों को 6 महीने में करोड़ों रुपए का झटका लगा है. इसे लेकर निवेशक काफी चिंतित हैं.

यह है पूरा मामला
निवेशकों के अनुसार वैश्विक स्तर पर चल रहे व्यापार युद्ध के कारण शेयर बाजार में आई गिरावट से पिछले छह महीने में मुरादाबाद परिक्षेत्र के निवेशकों के 1,200 करोड़ रुपये डूब गए. इसके साथ ही पिछले तीन दिन में बाजार में थोड़ी तेजी आई है लेकिन निवेशकों को कोई विशेष फायदा नहीं हुआ है.

गिरावट कम नहीं होने पर होगा घाटा
निवेशकों का कहना है कि अगर बाजार की गिरावट खत्म नहीं हुई तो उन्हें और भी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ेगा. म्यूचुअल फंड में मुरादाबाद परिक्षेत्र के हजारों निवेशकों ने 11,700 करोड़ रुपये का निवेश किया है. बाजार में गिरावट के चलते पिछले छह महीने में निवेशकों को 1,200 करोड़ का नुकसान हुआ है.

1 साल में हुआ इतना घाटा
सितंबर 2024 से जनवरी 2025 तक निवेशकों को 500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. इसके साथ ही जनवरी से फरवरी के बीच निवेशकों को 7,00 करोड़ रुपये की चपत लगी. निवेशकों ने बताया कि पिछले महीने उन्हें तगड़ा नुकसान झेलना पड़ा. बाजार में गिरावट का बड़ा कारण अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ बढ़ाने का फैसला है.

ट्रंप ने कही थी यह बात
निवेशकों का कहना है कि ट्रंप ने फरवरी में कहा कि मैक्सिको और कनाडा से आने वाले सामान पर 25 प्रतिशत टैरिफ और चीन से आने वाले सामान पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क मार्च से लागू होगा. इस घोषणा से ग्लोबल बाजार में हलचल मच गई. जिसका असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिल रहा है.

बाजार में तेजी आने में लगेगा समय
निवेदक मुदित जैन ने बताया कि बाजार में गिरावट से निवेशकों को काफी नुकसान हुआ है. हालांकि, बाजार के ऊपर आने पर लाभ मिलेगा. माना जा रहा है कि बाजार में तेजी आने में करीब छह महीने लगेंगे. बाजार में गिरावट से रुपये डूब गए हैं. निवेशक संजीव बग्गा ने बताया कि तीन दिन से बाजार में सुधार हुआ है. बाजार में तेजी आने में करीब छह महीने का समय लग सकता है.

homeuttar-pradesh

युद्ध के कारण मुरादाबाद में निवेशकों को 1,200 करोड़ का घाटा, ये है पूरा मामला

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment